Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, धूं-धूंकर जले श्रद्धालुओं के टेंट, रेस्क्यू में लगी टीम
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ सेक्टर-8 में बड़ा हादसा हो गया है। जहाँ आग लगने से श्रद्धालुओं के तीन टेंट जल गए।;
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में आज यानी शुक्रवार सुबह आग लग गई। यह आग सेक्टर आठ में लगी थी। लेकिन आग लगने के तुरंत बाद ही अग्निशमन कर्मियों ने इसपर काबू पा लिया था। लेकिन उस आग के चलते श्रद्धालुओं के तीन टेंट जल चुके थे। गनीमत इस बात की रही कि यह आग खाली पड़े टेंट में लगी थी। जिसे समय रहते बुझा लिया गया था। नहीं तो आग फ़ैल जाती और बड़ा हादसा हो जाता। जानकारी यह भी मिली है कि सेक्टर आठ में कश्मीरी हिंदु समाज के बगल मे एक शिविर खाली पड़ा था। वहां करीब साढ़े 11 बजे अचानक आग लग थी। जिसकी सूचना पाते ही अग्निशन की टीम ने उसे बुझा दिया। बता दें कि इस घटना के कुछ समय बाद ही एक और शिविर में आग लग गई थी जिससे टेंट जल गया था। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
तेज हवा के कारण नाव संचालन पर रोक
प्रयागराज में पहले गंगा जी के प्रवाह और अब हवा के तेज हो जाने के कारण नाव के संचालन पर रोक लगा दी गई है। नावों के संचालन पर रोक लगाए जाने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हो रही है। श्रद्धालु घाट के पास इस इन्तजार में है की कब हवा की रफ्तार कम हो और वो नाव से यात्रा कर सके। बता दें कि हवा की रफ़्तार ज्यादा होने की वजह से किला घाट, बोट क्लब, बलुआघाट सहित अन्य घाटों पर नाव पूरी तरह से ठप हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि महाकुम्भ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। आज महाकुम्भ का 33वां दिन है। जहाँ रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग स्नान करने के लिए पहुँच रहे हैं। बड़े बड़े सेलेब्रिटी भी महाकुम्भ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं।