Prayagraj Viral Video: सफारी के बोनट पर स्टंटबाजी...दुल्हन को पड़ गई भारी

Prayagraj Viral Video: डियो वायरल होते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर 15500 रुपये का चालान काटा है। सफारी गाड़ी का नंबर UP70 DL0888 है।;

Update:2023-05-22 00:07 IST

Prayagraj Viral Video: प्रयागराज में दुल्हन के लिबास में बोनट पर बैठकर इंस्टाग्राम रील्स बनाना एक युवती को भारी पड़ गया। वर्णिका चौधरी नाम की लड़की ने दुल्हन की तरह सज कर चलती सफारी गाड़ी की बोनट पर बैठ कर वीडियो बनाया। इतना ही नहीं उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ने को लेकर 15500 रुपये का चालान काटा है। सफारी गाड़ी का नंबर UP70 DL0888 है। वही युवती दूसरे वीडियो में स्कूटी ( UP 70 GK 7660) पर बिना हेलमेट लगाये ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाती दिख रही है।

Tags:    

Similar News