Kumbh 2025: प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए सड़कों पर उतरा किन्नर अखाड़ा
Kumbh 2025: प्रयागराज में जनवरी में लगने जा रहे महाकुंभ में धर्म , अध्यात्म के अलावा वर्तमान की कई सामाजिक समस्याओं के निदान की जरूरत महसूस हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कई सभाओं में जन मानस से इसके लिए साथ आने की अपील की है।
Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का संकल्प है -दिव्य भव्य नव्य और प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ कुंभ । सीएम ने इसके लिए समाज के सभी वर्गों को इससे जुड़ने और आगे आने के लिए अपील की है। सीएम के संकल्प पर महाकुंभ क्षेत्र में किन्नर अखाड़े के सदस्यों ने प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का अभियान चलाया ।
किन्नर अखाड़े का प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ अभियान
प्रयागराज में जनवरी में लगने जा रहे महाकुंभ में धर्म , अध्यात्म के अलावा वर्तमान की कई सामाजिक समस्याओं के निदान की जरूरत महसूस हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कई सभाओं में जन मानस से इसके लिए साथ आने की अपील की है। नदियों के लिए इसमें एक बड़ा संकट है प्लास्टिक का जमा होता कचरा। महाकुंभ 2025 के संकल्प में भी प्लास्टिक मुक्ति का आवाहन शामिल है। सीएम की इस अपील पर किन्नर अखाड़े के सदस्य सामने आए हैं। किन्नर अखाड़े ने बंधवा बाले हनुमान मंदिर से संगम तट तक प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ का अभियान चलाया। किन्नर अखाड़े की महा मंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। इस अभियान में किन्नर अखाड़े के सदस्यों के अलावा साधु संतों ने भी हिस्सा लिया। अगुवाई कर रही किन्नर महा मण्डलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी ने कहा कि यह संकल्प जन सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता । इसलिए सभी को इसका हिस्सा बनना होगा।
कुंभ पर्यंत चलेगा महा अभियान
यह अभियान महाकुंभ बसने के बाद भी चलता रहेगा। महाकुंभ के 4000 हेक्टेयर में लाखों लोगों की मौजूदगी होगी उन्हें इसकी जानकारी देने और जागरूक करने के लिए इस अभियान को किन्नर अखाड़ा 27 फरवरी तक जारी रखेगा। किन्नर अखाड़े का कहना है कि वह कल्पवासी सेक्टर में जाकर भी इसके लिए अपील करेंगे क्योंकि कल्पवासी सेक्टर में प्लास्टिक का इस्तेमाल अधिक होता है।इस अभियान में यहाँ आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को प्लास्टिक के बहिष्कार व साफ सफ़ाई के लिए जागरूक किया जाएगा जिससे कि स्वच्छ महाकुंभ का सीएम का संकल्प धरातल पर उतर सके।