kumbh 2025: सीएम योगी के महाकुंभ निरीक्षण के दौरान क्यों फूल गए प्रशासन के हाथ पांव

kumbh 2025 : सीएम संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लेटे हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर महाकुंभ के सेक्टर 20 की तरफ रवाना हो गए। इसी सेक्टर में सभी 13 अखाड़ों के शिविर हैं ।

Report :  Dinesh Singh
Update:2024-12-12 22:29 IST

सीएम योगी के महाकुंभ निरीक्षण के दौरान क्यों फूल गए प्रशासन के हाथ पांव (newstrack)

Prayagraj News: प्रयागराज के त्रिवेणी के तट पर लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। योगी कुंभ क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे कि अचानक कुछ ऐसा हुआ कि कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए।

सीएम के पास पहुंच गए अखाड़े के साधु

महाकुम्भ नगर में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण चल रहा था । सीएम संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लेटे हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन कर महाकुंभ के सेक्टर 20 की तरफ रवाना हो गए। इसी सेक्टर में सभी 13 अखाड़ों के शिविर हैं ।

इस क्षेत्र में सीएम अपनी फ्लीट के पास में बने पांटून पुल की प्रगति देखने आगे बढ़ गए जो पहले ही अधूरा और बंद था। सीएम काफी देर पांटून पुल को देखते रहे और अधिकारियों को निर्देश देते रहे। इसके बाद सीएम का कार्यक्रम अपनी कार से ही अखाड़ों की तैयारी के निरीक्षण का था। कुछ दूर चलने के बाद अचानक सीएम की कार रुकी । उदासीन अखाड़ा बड़ा के शिविर के पास जैसे ही सीएम की कार पहुंची अखाड़े के बाहर खड़े कुछ साधु संतों ने सीएम को अभिवादन किया। सीएम ने अपनी कार रुकवा दी और खुद अखाड़े के बाहर खड़े साधुओं की तरफउनसे तैयारियों की स्थिति जानने आगे बढ़े। प्रशासन के अधिकारियों के उस समय हाथ पैर फूल गये।

अगली बार आएंगे तो मिलेंगे, अखाड़े के साधुओं से बोले सीएम

उदासीन बड़ा अखाड़ा के बाद श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी और आनंद अखाड़े के शिविर के बाहर से भी सीएम की फ्लीट गुजरी । आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर शंकरानन्द सरस्वती जी ने सीएम को अखाड़े के अंदर आमंत्रित किया। सीएम ने उन्हें अगली बार आने का आश्वासन दिया। सीएम अन्य अखाड़ों के बाहर तैयारियों और व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण करने के बाद वहां से रवाना हो गए। यहां से त्रिवेणी मार्ग गंगा रिवर फ्रंट रोड झूंसी और छतनाग घाट का भी उन्होंने निरीक्षण किया। यहां उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News