Kumbh 2025: महाकुंभ में भीड़ की भगदड़ का नहीं है कोई चांस, रेलवे ने बनाई आपदा प्रबंधन की ऐसी योजना
Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान स्टेशनों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। कर्मचारियों को आपात स्थिति में एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया है।;
Prayagraj News: प्रशासन का अनुमान है कि महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान और दर्शन के लिए आएंगे। इसका 20 फीसदी परिवहन रेल से होगा। महाकुंभ-2025 में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के रेल मार्ग से आवागमन को देखते हुए रेलवे ने भीड़ में किसी भी तरह की भगदड़ की आशंका को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं।
यह रेलवे की आपदा प्रबंधन की महा योजना
महाकुंभ 2025 के दौरान स्टेशनों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेलवे की ओर से तैयारियां कर ली गई हैं। कर्मचारियों को आपात स्थिति में एक-दूसरे के साथ समन्वय बनाकर काम करने का प्रशिक्षण दिया गया है। प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज स्टेशनों और रेलवे परिसर के महत्वपूर्ण स्थानों पर सिविल डिफेंस के जवान भी तैनात रहेंगे जो श्रद्धालुओं की मदद करेंगे।
आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा विभाग की ओर से आपात प्रबंधन योजना की पुस्तिका भी तैयार की गई है। इसके अलावा क्विक रिस्पांस टीम, फायर फिटिंग टीम, विशेष महिला दस्ता भी तैनात रहेगा। सभी टीमें महाकुंभ-2025 के दौरान 24x7 अपनी सेवाएं देंगी। महाकुंभ-2025 के दौरान प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और नैनी स्टेशनों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज मंडल की ओर से आपात प्रबंधन योजना के तहत रैपिड एक्शन टीम (आरएटी) का गठन किया गया है।
क्विक रिस्पांस टीम और रैपिड एक्शन टीम स्टेशन पर आग, भगदड़, बम विस्फोट की अफवाह, ट्रेन के रनओवर और ट्रेन दुर्घटना जैसी घटनाओं से निपटने का काम करेगी। रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा, वाणिज्य, यांत्रिक, विद्युत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैपिड एक्शन टीम का गठन किया गया है। प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित मेल टावर से किसी भी अवांछित घटना की सूचना मिलने पर यह टीम एक्शन मोड में काम करेगी।
रैपिड एक्शन टीम है मुस्तैद
महाकुंभ-2025 के दौरान मुख्य स्नान पर्वों पर एक दिन पहले से दो दिन बाद तक रैपिड एक्शन टीमें तैनात रहेंगी। प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल लाइन साइड में फुट ओवर ब्रिज संख्या-3 के पास तथा सिटी साइड में रेलवे सुरक्षा बल चौकी के पास रैपिड एक्शन टीम तैनात रहेगी। इसी प्रकार प्रयागराज छिवकी तथा नैनी स्टेशनों पर भी एक-एक टीम तैनात रहेगी।
रैपिड एक्शन टीम सभी प्रकार के आवश्यक उपकरणों से लैस रहेगी तथा किसी भी घटना की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों की सहायता व सुरक्षा तथा जान-माल की हानि को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी। रैपिड एक्शन टीम में रेलवे के विभिन्न विभागों के 23 कर्मचारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24x7 तैयार रहेंगे। रैपिड एक्शन टीम का नेतृत्व रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी करेंगे।
रैपिड एक्शन टीम में रेलवे सुरक्षा बल के 7 सदस्य, राजकीय रेलवे पुलिस के 2 सदस्य, चिकित्सा विभाग के 3 सदस्य, वाणिज्य विभाग के 5 सदस्य, यांत्रिक विभाग के 4 सदस्य, विद्युत विभाग का 1 सदस्य, दूरसंचार विभाग का 1 सदस्य शामिल रहेगा। रैपिड एक्शन टीम के सभी सदस्य फ्लोरोसेंट जैकेट पहनेंगे, जिस पर 'रैपिड एक्शन टीम' लिखा होगा। रेलवे सुरक्षा बल के पास रस्सी, वॉकी-टॉकी, लाउडस्पीकर, सीयूजी फोन, डीईसीटी फोन, बॉडी कैमरा डिवाइस, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी और स्ट्रेचर होंगे।
मेडिकल टीम जीवन रक्षक दवाओं और पैरामेडिकल सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगी। कमर्शियल टीम के सदस्य वर्दी में होंगे और उनके पास सीयूजी फोन, वॉकी-टॉकी, पोर्टेबल माइक होंगे। कैरिज एंड वैगन टीम के पास हाइड्रेंट की, यूनिवर्सल लॉक की, एसीपी रिसेटिंग की, सीबीसी हैंडल की, वाटर हाइड्रेंट से आग बुझाने के लिए 30 मीटर लंबी पाइप होगी। मैकेनिकल (ओ एंड एफ) टीम अग्निशमन उपकरण- 10 नग, बैटरी से चलने वाला बार कटर, पीठ पर लटकाने वाला वाटर मिस्ट फायर एक्सटिंग्विशर से लैस होगी