Mahakumbh 2025: महा कुम्भ में रैंप पर उतरे भगवान शिव , भोले शंकर का फैशन शो देखकर भाव विभोर हुए शिव भक्त
Mahakumbh 2025: भगवान भोले भंडारी के विभिन्न स्वरूपों का अनोखा फैशन आयोजित किया गया। महा कुम्भ के सेक्टर 9 इस भव्य भक्ति और मस्ती के फैशन शो का आयोजन किया गया जिसे देखकर लोग भगवान शिव की भक्ति में डूब गए।;
Mahakumbh 2025: महाकुंभ नगर। प्रयागराज महाकुम्भ में भक्ति और मस्ती की अनोखा मेल देखने को मिला। भगवान भोले भंडारी के विभिन्न स्वरूपों का अनोखा फैशन आयोजित किया गया। महा कुम्भ के सेक्टर 9 इस भव्य भक्ति और मस्ती के फैशन शो का आयोजन किया गया जिसे देखकर लोग भगवान शिव की भक्ति में डूब गए।
महाकुम्भ में भक्ति के साथ मस्ती का अनोखा संगम, रैंप पर उतरे भगवान शिव
प्रयागराज महाकुम्भ में भक्ति ,ज्ञान और साधना के साथ भक्ति मय मस्ती का रूप भी संगम हो रहा है। महा कुम्भ के सेक्टर -9 में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पंडाल में भगवान शिव पर अनूठा फैशन-शो प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर शिव भक्त भाव विभोर हो गए। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पीस प्रोग्राम के अंतर्गत ‘शिव आनंदम्’ कार्यक्रम के अंतर्गत इसकी प्रस्तुति की गई जिसका उद्देश्य आधुनिक पीढ़ी को भगवान शिव से जुड़े विभिन्न पक्षों के पीछे छिपे विज्ञान को उजागर करना था। भगवान शिव के सात अलग अलग स्वरूपों को उनसे संबद्ध वेशभूषा में यह फैशन आयोजित किया गया। संस्थान की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने बताया कि
इसके लिए दिल्ली से विशेष मॉडल पंडाल में आए थे। शिवमय बैकग्राउंड म्यूजिक की ताल पर इन मॉडल्स ने महादेव के विभिन्न स्वरूपों को स्टेज पर बख़ूबी दर्शाया। कार्यक्रम में एक-एक कर भगवान शिव के विभिन्न आभूषणों एवं वेशभूषा जैसे कि उनकी जटाजूट, त्रिशूल, बाघम्बर वस्त्रों इत्यादि के पीछे छिपे विज्ञान और उनकी आध्यात्मिक प्रासंगिता को प्रतिभागियों के समक्ष उजागर किया गया।
आयोजन की प्रस्तुतियों के साथ थिरके शिव भक्त
सबसे पहले, यजुर्वेदीय मंत्रोच्चारण के साथ ‘अंतर्लिंग पूजन’ नामक अनूठा सत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें इंसान की वास्तविक पहचान- उसकी अंतरात्मा की दिव्यता पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद, प्रतिभागियों को भगवान महादेव के तांडव से उद्धृत नृत्य-मुद्राओं पर आधारित अनोखे व्यायाम भी सिखाये गए।
कार्यक्रम का समापन दिव्य धुनों से लेस संगीतमयी प्रस्तुति और आनंद नृत्य के साथ हुआ। इस प्रस्तुति में भगवान शिव के विभिन्न नामों का रॉक-धुनों के साथ अनूठा मिश्रण देखने को मिला। मौज़ूदा प्रतिभागियों ने भगवान शिव के भजनों को न सिर्फ गुनगुनाया और उनका आनंद लिया पर सभी उनपर ख़ूब थिरके भी।