Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की कार्यवाही, 2 टन बैन पॉलीथिन जब्त

Maha Kumbh 2025: नगर निगम प्रशासन की टीम ने पॉलीथिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक ही दुकान से करीब 17 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई।

Report :  Dinesh Singh
Update:2024-12-26 22:48 IST

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने की कार्यवाही, 2 टन बैन पॉलीथिन जब्त (Newstrack)

Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की मुहिम तेज हो गई है। नगर निगम प्रशासन की टीम ने पॉलीथिन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक ही दुकान से करीब 17 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की गई। शहर में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। वहीं, शहर के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर 2 टन प्लास्टिक जब्त कर 75 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

प्रयागराज नगर निगम द्वारा जोन-2 में की गई कार्रवाई में चौक क्षेत्र के बहादुरगंज पुलिस चौकी के सामने स्थित आशीष ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारकर 17 कुंतल सिंगल यूज प्लास्टिक (पॉलीथिन) जब्त की गई। यह पॉलीथिन बोरों में भरकर रखी गई थी। यह इतनी अधिक मात्रा में थी कि निगम टीम को इसे ले जाने के लिए पिकअप का सहारा लेना पड़ा। वहीं, पास की एक दुकान पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक दान अभियान

इसके साथ ही निगम ने पूरे शहर में प्लास्टिक दान अभियान चलाया। इसमें अलग-अलग इलाकों में लोगों ने सिंगल यूज प्लास्टिक दान किया। हर दुकान दस्तक अभियान चलाकर 365 दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र कर इस अभियान की शुरुआत की गई। इसके बाद कर्नलगंज वार्ड में एसबीआई तिराहा से आनंद भवन तक सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय, पार्षद आनंद घड़ियाल और एसएफआई के हरिश्चंद्र यादव, अमित भारद्वाज की मौजूदगी में प्लास्टिक दान अभियान चलाया गया।

इसमें दुकानदारों ने 10 किलो पॉलीथिन दान की और इसका दोबारा इस्तेमाल न करने की शपथ ली। वहीं जोन तीन में 20 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया। इसके बाद कलाकारों ने दशाश्वमेध घाट, जोन चार में नुक्कड़ नाटक के जरिए प्लास्टिक दान का संदेश दिया।

Tags:    

Similar News