CM Yogi Mahakumbh 2025: सीएम योगी पड़ गए राम देव पर भारी, सीएम और योग गुरु की योग की जुगलबंदी
CM Yogi in Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव दोनो प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और संयोग देखिए कि दोनो त्रिवेणी संगम पहुंचे। दोनों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया;
CM Yogi and Baba Ram Dev Mahakumbh 2025
CM Yogi Mahakumbh 2025: महा कुम्भ नगर। योग गुरु बाबा राम देव भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे । बाबा हमेशा कहते है योग कहने से नहीं करने से होता है। राम देव ने संगम पहुंचे यूपी सीएम योगी से मुलाकात की और योगी जी की योग की परीक्षा के मूड में उन्हें योग के लिए आंमत्रित कर बैठे।
योगी और योग गुरु की योग जुगलबंदी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और योग गुरु बाबा रामदेव दोनो प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे और संयोग देखिए कि दोनो त्रिवेणी संगम पहुंचे। दोनों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया। स्नान के बाद अचानक रामदेव यूपी के सीएम योगी के नजदीक गए और उन्हें योग के आमंत्रित कर दिया । उसके बाद जो तस्वीरें सामने आई वह बेहद रोचक थी। सीएम योगी ने बाबा राम देव की योग के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए वहीं पर योग आसन की जुगलबंदी कर दी।
राम देव ने योगी जी को कराया ताड़ासन
संगम तट पर जिस वक्त सीएम योगी आदित्यनाथ और बाबा राम देव के अलावा संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा मौजूद थे। योग गुरु बाबा राम देव और सतुआ बाबा के बीच कुछ देर गुफ्तगू हुई। बाबा के कानों में सतुआ बाबा ने कुछ कहा और फिर क्या था बाबा राम देव योगी जी के निकट गए। और अगले ही पल संगम में योग की जुगल बंदी शुरू हो गई। बाबा राम देव ने जो भी आसन किया योगी जी ने उसे बखूबी कर दिखाया। बताते हैं कि योग आसन में मुश्किल कहे जाने वाले ताड़ासन के अभ्यास के लिए बाबा राम देव ने योगी जी आमंत्रित किया। योगी जी ने आसन को पूरी तन्मयता और बारीकी के साथ कर दिखाया।