Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा स्नान का महाजाम, जगह जगह यात्रियों की भिड़न्त, तोड़फोड़, एडीजी अमिताभ यश को सौंपी कमान
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं का कुम्भनगरी पहुंचना जारी है।;
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में माघी पूर्णिमा स्नान को लेकर देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं का कुम्भनगरी पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अफसरों की फौज उतार दी है। प्रयागराज में महाजाम को लेकर सीएम योगी एक्शन में हैं। सीएम ने अफसरों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है। प्रयागराज में 29 तेज तर्रार PCS ऑफिसर के साथ ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को माघी पूर्णिमा स्नान की कमान सौंपी गई है।
प्रयागराज स्नानार्थियों की भीड़ से पट चुका है। यात्रियों की बेतहाशा भीड़ से श्रद्धालु तो परेशान हैं ही साथ ही प्रयागराज के निवासियों का जीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है। माघी पूर्णिमा 12 फरवरी, बुधवार को है। माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 फरवरी को शाम 6 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 12 फरवरी 2025 को शाम 07 बजकर 22 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार माघी पूर्णिमा 12 फरवरी है। इसी मुख्य स्नान में स्नान का पुण्य कमाने के लिए श्रद्धालुओं का रेला कुम्भनगरी पहुंच रहा है।
महाकुम्भ को लेकर उमड़ी भीड़ के बीच शहर तक पहुंचने के रास्तों के साथ ही शहर के अंदर के रास्ते भी जाम की चपेट में आ गए हैं। श्रद्धालु तो परेशान हैं ही, साथ ही स्थानीय लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है।
वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भीड़
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में संगम स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से आम यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है। प्रयागराज होकर जाने वाली गाड़ियां ठसाठस भरी हुई हैं। आरक्षित बोगियों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ का कब्जा है।
ट्रेनों में चढ़ने को लेकर यात्रियों में हंगामा
बिहार से खबर आ रही है कि मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ने को लेकर यात्रियों ने हंगामा किया है। कुछ उपद्रवियों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेसवे पर पथराव भी किया है। ट्रेन में चढ़ने की मारामारी में यात्रियों ने AC बोगी के शीशे भी तोड़ दिये। उधर नवादा स्टेशन पर ट्रेनों में चढ़ने को लेकर यात्री आपस में भिड़ गए।
मधुबनी से खबर है कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में तोड़फोड़ हुई है। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के भीड़ के कारण ट्रेन पर चढ़ने को लेकर यह घटना हुई है। मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों के भारी भीड़ के कारण विवाद के बाद तोड़फोड़ की घटना हुई जिससे ट्रेन के सभी यात्री दहशत में आ गए। नवादा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन में चढ़ने को लेकर महाकुंभ जाने वाले यात्री आपस में भिड़ गए। जिससे अफरातफरी मच गई।