Kumbh News: किन्नर हिमांगी सखी का परी अखाड़े में हुआ पट्टाभिषेक, बनाई गई परी अखाड़े की जगद्गुरु
Kumbh News: किन्नर हिमांगी सखी को परी अखाड़े का जगद्गुरु बनाया गया है। प्रयागराज के अरेल स्थित परी अखाड़े के आश्रम में इसे लेकर पट्टाभिषेक का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया ।;
Kumbh News: महाकुंभ से पहले ही अखाड़ों में विभिन्न अखाड़ों में पट्टाभिषेक का सिलसिला तेज हो गया है। किन्नर महा मंडलेश्वर हिमांगी सखी का जगद्गुरु के पद पर परी अखाड़े ने पट्टाभिषेक किया है। परी अखाड़े के अरेल स्थित आश्रम में इसे लेकर भव्य आयोजन किया गया।
हिमांगी सखी परी अखाड़े की जगद्गुरु बनाई गई
किन्नर हिमांगी सखी को परी अखाड़े का जगद्गुरु बनाया गया है। प्रयागराज के अरेल स्थित परी अखाड़े के आश्रम में इसे लेकर पट्टाभिषेक का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया । इसमें बड़ी संख्या में महिला परी अखाड़े की संयासिनी और महा मंडलेश्वर ने हिस्सा लिया। पूरे विधि विधान के साथ चादर विधि का कार्यक्रम पूरा किया गया। विहित वैदिक प्रकिया के तहत दूध और गंगा जल से स्नान करने के हिमांगी सखी को यह जिम्मेदारी दी गई। अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर त्रिकाल भवंता ने बताया कि हिमांगी सखी अब परी अखाड़े की जगद्गुरु होंगी।
कौन हैं किन्नर हिमांगी सखी
महिला परी अखाड़े की जगद गुरु बनाई गई किन्नर हिमांगी सखी पहली किन्नर भागवत कथा वाचक हैं। भागवत कथा वाचन से अपनी पहचान बनाने वाली किन्नर महा मण्डलेश्वर कभी किन्नर अखाड़े की सदस्य नहीं रही। वह खुद को निर्मोही अणि अखाड़ा अखाड़ा की संत कहती हैं। हिमांगी सखी ने अभी कुछ दिनों पहले ही महाकुंभ में वैष्णव किन्नर अखाड़ा के गठन का ऐलान भी किया था । किन्नर अखाड़े के गठन के बाद से किन्नर समाज में विवाद शुरू हो गया था। किन्नर अखाड़े को अभी भी स्वतंत्र अखाड़े की सहमति नहीं मिली है वह जूना अखाड़े के नीचे ही उसी की छत्रछाया में चलता है। किन्नर अखाड़े के गठन के महत्वाकांक्षा रखने वाले किन्नर इसे चुनौती देने लगे ।