Prayagraj News: प्रयागराज में पुलिस और वकील के बीच हुई झड़प, दारोगा निलंबित
Prayagraj News: मंगलवार को हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस और वकील के बीच झड़प हुई। वकील के विरोध पर चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने वकील को पीट दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।;
Prayagraj News: प्रयागराज में मंगलवार को एक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर हिंदू हॉस्टल चौराहे पर पुलिस द्वारा रास्ता बंद किए जाने के बाद एक वकील ने विरोध किया, जिसके परिणामस्वरूप चौकी प्रभारी नाका, अतुल कुमार सिंह और वकील के बीच तीखी बहस हो गई। इस बहस के बाद दरोगा ने वकील को पीट दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस घटना के बाद अन्य वकील भी मौके पर पहुंच गए और विरोध स्वरूप सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। यह हंगामा बढ़ता देख पुलिस आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी नाका, अतुल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। कमिश्नर ने अपने आदेश में लिखा कि "हिंदू हॉस्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट के गुजरने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया, जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस कार्य से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है।"
आदेश में यह भी कहा गया कि अतुल कुमार सिंह को निलंबन की अवधि में पुलिस लाइन्स में सम्बद्ध किया जाएगा और उन्हें मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।