Prayagraj News: महाकुंभ 2025 जाने वालों के लिये खास सूचना! मिलेगी हेलीकॉप्टर जॉयराइड, यहां से करा सकते हैं बुकिंग

Prayagraj News: महाकुम्भ 2025 में एक नई घोषणा की गई है। हेलीकाप्टर जॉयराइड का किराया अब महज 1296 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि पहले यह किराया 3000 रुपये था। इस फैसले से अब श्रद्धालु और पर्यटक आसमान से महाकुम्भ क्षेत्र का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे।;

Report :  Syed Raza
Update:2025-01-12 21:11 IST

Helicopter joyride in Mahakumbh 2025 (Photo: AI Generated)

Prayagraj News: महाकुम्भ 2025 में एक नई घोषणा की गई है। हेलीकाप्टर जॉयराइड का किराया अब महज 1296 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जबकि पहले यह किराया 3000 रुपये था। इस फैसले से अब श्रद्धालु और पर्यटक आसमान से महाकुम्भ क्षेत्र का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे। इसके अलावा, महाकुम्भ मेला क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ड्रोन शो और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारी की जा चुकी है। 

हेलीकाप्टर जॉयराइड के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा www.upstdc.co.in पर उपलब्ध होगी। यह सेवा भारत सरकार के उपक्रम पवनहंस द्वारा प्रदान की जाएगी। मौसम साफ रहने पर हेलीकाप्टर निरंतर पर्यटकों को आसमान से प्रयागराज का दृश्य दिखाएगा, और श्रद्धालुओं की संख्या के अनुसार यह सेवा उपलब्ध होगी।

वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में इस वर्ष योगी सरकार के पर्यटन और संस्कृति विभाग द्वारा वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन की भी योजना बनाई गई है। विभाग ने इन गतिविधियों के लिए जरूरी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि पर्यटकों और श्रद्धालुओं को रोमांचक अनुभव मिल सके।

24 से 26 जनवरी तक होगा ड्रोन शो

महाकुम्भ मेला में 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा, इसके अलावा वॉटर लेजर शो और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी आयोजित होंगी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यटकों को विभिन्न प्रकार के मनोरंजन का अनुभव मिलेगा।

देश के मशहूर कलाकार देंगे प्रस्तुति

महाकुम्भ मेला में देश के 5250 प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विभिन्न मंचों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा, लेजर शो, ड्रोन शो और यूपी दिवस से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। महाकुम्भ के गंगा पंडाल पर 16 जनवरी को बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन अपने संगीत से शुभारंभ करेंगे। समापन प्रस्तुति 24 फरवरी 2025 को मोहित चौहान द्वारा दी जाएगी।

इन सांस्कृतिक आयोजनों में शंकर महादेवन, कुमार विश्वास, हरिहरन, मालिनी अवस्थी, और मोहित चौहान जैसे प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 16 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक इन कलाकारों की प्रस्तुतियां महाकुम्भ में आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

Tags:    

Similar News