Raja Bhaiya News: हिंदुत्व से कोई समझौता नहीं..., राजा भइया ने महाकुंभ से यूपी विधानसभा चुनाव को साधा

Raja Bhaiya News: राजा भइया की छावनी में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने की भी व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही वह सभी श्रद्धालुओं को भोजन भी कराते हैं।;

Update:2025-02-06 17:24 IST
raja bhaiya in mahakumbh

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया बीते दो सप्ताह से महाकुंभ में कल्पवास कर रहे हैं। वह यहां रोजाना प्रातःकाल के समय मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं और मां गंगा की पूजन और आरती कर रहे हैं। राजा भइया महाकुंभ में भदरी राज के नाम से बने शिविर में रह रहे हैं और लगातार साधु-संतों से मुलाकात भी कर रहे हैं।

इसके साथ ही कुंडा विधायक राजा भइया स्थानीय लोगों से भी वार्ता करते हैं। राजा भइया की छावनी में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के रूकने की भी व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही वह सभी श्रद्धालुओं को भोजन भी कराते हैं। राजा भइया की इस उदारता को देख महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं उनका आभार जता रहे हैं। साथ ही वहां पहुंचने वाले बुजुर्ग राजा भइया को आशीर्वाद भी देते हैं।


हिंदुत्व को लेकर दिया बड़ा बयान

महाकुंभ मेला में स्थित अपनी छावनी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुंडा विधायक राजा भइया ने हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के विचारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) अपने विचारों के आधार पर ही किसी के साथ गठबंधन करेगी। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ क्षेत्र में मची भगदड़ को उन्होंने दुखद बताया।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर भगदड़ की घटना को यदि अपवाद माना जाए तो फिर महाकुंभ अभूतपूर्व रूप से सफल साबित हो रहा है। महाकुंभ का दिव्य और भव्य तरीके से आयोजन हुआ है। इस तरह का आयोजन करना कठिन है। वहीं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के यूपी सरकार पर आरोप लगाने के सवाल पर राजा भइया ने कहा कि उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए।


सपा पर बोलते हुए कुंडा विधायक ने कहा कि वह कभी भी सपा में न रहे हैं और न ही समाजवादी विचारों से उनका कोई सरोकार है। हालांकि वह सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का बेहद सम्मान करते हैं। 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव पर राजा भइया ने कहा कि वह चुनाव में हिंदुत्ववादी विचारों के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वह भले ही राजनीति में हैं। लेकिन इसके साथ ही वह धर्मनिष्ठ हिंदू हैं।

Tags:    

Similar News