Prayagraj Traffic Jam: महाकुंभ में लोगों को बुलाकर जिम्मेदार लोग गायब, अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

Prayagraj Traffic Jam: महाकुंभ के रास्ते में जिस तरीके की जाम की स्थिति बनी हुई है उसे देखते हुए बीजेपी के कार्यकर्ता जाम में फंसे लोगों की मदद के लिए निकल पड़े हैं।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-10 14:52 IST

Prayagraj Traffic Jam

Prayagraj Traffic Jam: प्रयागराज पहुँचाना इस समय सबसे मुश्किल काम है। क्योंकि महाकुम्भ में स्नान करने के लिए लाखों- करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु एक साथ प्रयागराज की तरफ बढ़ चुके हैं। जिसके चलते शहर के अंदर के साथ- साथ शहर के बाहर भी लोगों का रेला लगा हुआ है। लोग प्रयागराज के आस पास जिलों से तो आ ही रहे हैं उसके साथ साथ दूसरे राज्य से भी लोग महाकुंभ स्नान करने के लिए पहुंचे हुए हैं। ऐसे में महाकुंभ में भीड़ को कंट्रोल करना प्रशासन के लिए एक चुनौती बन गई है। 

प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारी बिना घण्टे गिने हुए लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। वो लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि लोग अभी महाकुम्भ न आए। जो जहाँ से आया है वहां से लौट जाए क्योंकि संगम का क्षेत्र पूरी तरह भर चूका है। जो लोग भीड़ में फंसे है वो 8-9 घंटों से वहीं में फंसे है। लोग जाम में फंसे होने के कारण भूख और प्यास से भी परेशान हो गए हैं। इसी बीच बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों की मदद करने के लिए सड़क पर उतर आये हैं। 

आज यूपी के बीजेपी महामंत्री संगठन धर्मपाल ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता फंसे श्रृद्धालुओं को भोजन-पानी आदि की सहायता पहुंचाएं। पार्टी कार्यालय से लगभग 10 जिलों के जिलाध्यक्षों, नेताओं को निर्देश भेजा जा रहा है, ताकि फंसे यात्रियों को तत्काल सहायता मिल सके। इस बाबत प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, भदोही, मिर्जापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मिर्जापुर, चित्रकूट आदि जिलों के अध्यक्षों को भी निर्देश जारी किया गया है। 

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा 

महाकुम्भ की स्थिति को देखते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर योगी सरकार को घेरते हुए पोस्ट किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं। प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है।

Tags:    

Similar News