Sanskriti IAS Coaching News: संस्कृति आईएएस कोचिंग सील, अवैध बिल्डिंग में संचालित होना पाया गया

Prayagraj News: प्रयागराज प्रशासन ने संस्कृति आईएएस कोचिंग को सील कर दिया है। बाकायदा नोटिस बोर्ड लगाया है कि यह बिल्डिंग अनधिकृत है। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि सालों से यह बिल्डिंग यहां खड़ी थी।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-14 20:16 IST

संस्कृति आईएएस कोचिंग सील, अवैध बिल्डिंग में संचालित होना पाया गया: Photo- Newstrack

Sanskriti IAS Coaching News: प्रयागराज प्रशासन ने लोकसेवा आयोग से कुछ दूरी पर स्थित संस्कृति आईएएस कोचिंग को सील कर दिया है। माना जा रहा है कि संस्कृति आईएएस कोचिंग पर यह कार्रवाई प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को भोजन पानी और चाय नाश्ता सामग्री उपलब्ध कराने के लिए की गई है। हालांकि प्राधिकरण ने कार्रवाई अवैध निर्माण के चलते किया जाना बताया है। इसी के चलते कोचिंग की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।

अनधिकृत बिल्डिंग में संचालित हो रही थी कोचिंग 

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की वजह कोचिंग की बिल्डिंग को अवैध तरीके से बनाया जाना बताया गया है। बाकायदा नोटिस बोर्ड लगाया है कि यह बिल्डिंग अनधिकृत है। ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि सालों से यह बिल्डिंग यहां खड़ी थी।

बिल्डिंग में कोचिंग भी काफी समय से चल रही थी। फिर सिविल लाइंस जैसी पाश कालोनी में जब अवैध रूप से बिल्डिंग बन रही थी तब प्राधिकरण कहां था। इस पर विकास प्राधिकरण की नजर क्यों नहीं गई। अब अचानक से ऐसे समय जब छात्र आंदोलन चल रहा है। तब कोचिंग की बिल्डिंग पर कार्रवाई का क्या मतलब है इस संबंध में लोग अपने अपने निहितार्थ निकाल रहे हैं।

कहा यही जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत दिखाने के कारण संस्कृति कोचिंग पर कार्रवाई की गई है ताकि दूसरों को सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के अंजाम का अहसास हो सके।

Tags:    

Similar News