Prayagraj News: प्रयागराज में तीन अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर गिरफ्तार तमंचे बरामद

Prayagraj News: असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार, कब्जे से 10 अदद स्वचालित अवैध पिस्टल .32 बोर, 4 अदद अवैध तमंचा.315 बोर, 08 अदद पिस्टल की खाली मैगज़ीन बरामद।;

Update:2025-04-07 16:18 IST

Prayagraj News

Prayagraj News:   प्रयागराज मे अंतर्जनपदीय असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार, कब्जे से 10 अदद स्वचालित अवैध पिस्टल .32 बोर, 4 अदद अवैध तमंचा.315 बोर, 08 अदद पिस्टल की खाली मैगज़ीन बरामद। नीरज मिश्रा, सुनील दुबे और सत्य प्रकाश यादव हुए गिरफ्तार।बिहार की तर्ज पर अब प्रयागराज मे भी असलहो की सप्लाई की जा रही थी आज DCP विवेक यादव की टीम ने जो खुलासा किया हैं

उससे साफ हैं की अवैध असलहो का ये कारोबार यहाँ काफी दिनों से चला रहा था, पुलिस की गिरफ्त मे आये नीरज मिश्रा,सुनील दूबे, और सत्य प्रकाश यादव ये लोग मेजा के विपिन दूबे से अवैध असलहा लाकर बाहर लोगो क़ो सप्लाई करते थे इसके बदले इन लोगो क़ो पिस्टल पर 4 हज़ार और तमंचे पर 1 हज़ार का कमीशन मिलता थाआज भी ये लोगो असलहो का सौदा करने के लिए नैनी के पुराने पुल के अंडर पास वाली सड़क पर इखट्टा हुए थे तभी ACP वरुण कुमार और उनकी टीम ने घेर कर सभी असलहा तस्करो क़ो पकड़ लिया, पकड़े गए लोगो के पास से 10 ऑटोमेटिक पिस्टल,4 तमंचा और काफी मात्रा मे पिस्टल की मैगज़ीन बरामद हुई,पकड़े गए लोग काफी दिनों से ये काम कर रहे थे पूछ ताछ मे इन लोगो ने असलहो के मेंन सप्लायर के बारे मे कई अहम जानकारिया पुलिस क़ो दी हैं

पकड़े गए नीरज पर पहले से ही एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस अब उन लोगो का पता लगाने मे जुटी हैं जिन्होंने इन लोगो से असलहे क़ो ख़रीदा था DCP विवेक यादव ने इस मामले की जांच ACP वरुण कुमार क़ो दी हैं जांच के बाद कई बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं.पुलिस ये भी पता लगा रही हैं इनके द्वारा सप्लाई किये गए असलहे किसी वार दात मे तो इस्तेमाल नही किये गए

Tags:    

Similar News