UP School Closed: यूपी में आज इन जिलों में 8वीं तक स्कूल रहेंगे बंद, सामने आई ये बड़ी वजह

UP School Closed: यूपी के प्रयागराज में आज यानी 13 दिसम्बर को 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।;

Newstrack :  Network
Update:2024-12-13 09:51 IST

UP School Closed

UP School Closed: आज यानी 13 दिसंबर को प्रयागराज में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने फैसले के बाद लिया गया। बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज दौरे पर हैं जिसकी वजह से स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले को लेकर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने कहा कि ऑनलाइन गतिविधियां जारी रहेंगी। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधकों से कहा कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए।

पीएम मोदी आज प्रयागराज में 

बात दें कि आज पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर रहेंगे। जहाँ वो करोड़ों की सौगात देंगे। उन्होंने अखाड़ों के संतो को आज विशेष पूजा के लिए बुलाया भी है। पूजा अर्चना के बाद पीएम बगल में बने पंडाल में सभी अखाड़ों के संतों से बातचीत भी करेंगे। बता दें कि यहाँ पर जर्मन हैंगर लगाया गया है। लोगों के बैठने के लिए अलग अलग कुर्सियों और सोफे की व्यवस्था की गई है। मेला प्रशासन अखाड़ों के संतों, तीर्थ पुरोहितों, दंडी बाड़ा के प्रतिनिधियों, खाकचौक व्यवस्था समिति के प्रमुख संतों की सूची तैयार कर चुका है। इस सूची को एसपीजी को दिया जा चुका है। चुनिंदा संत ही पंडाल के भीतर प्रवेश करेंगे।

पीएम देंगे करोड़ों की सौगात 

आज पीएम मोदी महाकुम्भ के निरिक्षण के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। जिसके चलते पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। आज पीएम मोदी 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात भी देंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है। डिजिटल महाकुम्भ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कुम्भ सहायक चैटबॉट की भी लांचिंग करेंगे। पीएम मोदी लगभग चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। वह सुबह 11:30 बजे प्रयागराज आएंगे और दोपहर 3:30 बजे तक यहां रहेंगे। पीएम अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे।

Tags:    

Similar News