Mahakumbh 2025: वसंत पंचमी स्नान के लिए चार करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम पहुंचने की उम्मीद, प्रशासन ने कसी कमर
Mahakumbh 2025: वसंत पंचमी पर शाही स्नान के लिए श्रद्धालु आज से ही प्रयागराज पहुँचाना शुरू कर दिए है।;
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व को लेकर शनिवार शाम से ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी थी। प्रशासन का अनुमान है कि रविवार और सोमवार को चार करोड़ से अधिक लोग संगम तट पर डुबकी लगाएंगे। मौनी अमावस्या के दिन रिकॉर्ड आठ करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था, और अब वसंत पंचमी पर भी भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। शनिवार को भी करीब दो करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। शाम चार बजे तक ही 1.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच चुके थे। रविवार यानी आज से पंचमी तिथि लग जाने के कारण आज से ही वसंत पंचमी स्नान शुरू हो जाएगा।
प्रशासन ने कसी कमर
मौनी अमावस्या के दौरान हुई अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सरकार ने भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए पांच नए विशेष सचिवों की तैनाती की है। साथ ही, मेले में पांच और एसडीएम की भी तैनाती की गई है। नोएडा विकास प्राधिकरण के देवेंद्र कुमार सिंह, बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण के ओएसडी राम कुमार शुक्ला, फिरोजाबाद के शिव ध्यान पांडेय, उन्नाव के प्रशांत कुमार नायक और सीतापुर के पराग माहेश्वरी को महाकुंभ प्राधिकरण से 15 फरवरी तक के लिए जोड़ दिया गया है।
श्रद्धालुओं का संगम की ओर रुख
शनिवार शाम से ही संगम जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। प्रमुख सड़कों पर लोगों की कतारें देखी गईं। प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए मेले के भीतर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। हालांकि, शहर में अब तक यातायात व्यवस्था सुचारू बनी हुई है। रविवार और सोमवार को अवकाश होने के कारण संगम तट पर भारी भीड़ की संभावना है। श्रद्धालु दूर-दूर से संगम में पुण्य लाभ के लिए पहुंच रहे हैं। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने और स्नान पर्व को सफल बनाने के लिए पूरी तरह सतर्क है।