नहीं थम रहा है भू माफिया का काला कारोबार, सरकारी जमीन हड़पने का खेल जारी

ट्रांसफार्मर की जमीन पर माफिया की नजर पड़ गई है। ट्रांसफार्मर के लिए आवंटित यह जमीन बेशकीमती है जिसे ट्रांसफार्मर हटा कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। विभागीय मिलीभगत से ट्रांसफार्मरों को हटाकर सड़क पर रखवाया भी जा चुका है।

Update: 2017-04-15 14:56 GMT

फतेहपुर: विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा का एक प्रमुख मुद्दा भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई भी था। लेकिन योगी सरकार की सख्ती के बावजूद भूमाफिया का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। फतेहपुर में ऐसी ही एक बेशकीमती सरकारी ज़मीन लीलने की तैयारी में माफिया अपना जाल बिछा रहा है।

घोटाले में मिलीभगत

फतेहपुर में बेखौफ भूमाफिया सरकारी जमीनों को हड़पने में जुटे हैं।

ताजा मामला सिविल लाइन आवास विकास इलाके का है जहां ट्रांसफार्मर की जमीन पर माफिया की नजर पड़ गई है।

ट्रांसफार्मर के लिए आवंटित यह जमीन बेशकीमती है जिसे ट्रांसफार्मर हटा कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।

विभागीय मिलीभगत से ट्रांसफार्मरों को हटाकर सड़क पर रखवाया भी जा चुका है।

स्थानीय लोगों के अनुसार जहां ट्रांसफार्मर रखे थे उसके बगल में सपा के फतेहपुर से पूर्व सांसद राकेश सचान ने जमीन ले रखी है।

जमीन पर पूर्व सपा सांसद स्कूल बनवाना चाहते हैं और विभागीय लोगों का उन्हें किसी न किसी तरह सहयोग मिल रहा है।

लेकिन स्थानीय लोग इस प्रयास का विरोध कर रहे हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News