''पैसा जुटाए रहिए जल्द ही पीओके में जमीन खरीदने का मिलेगा मौका''- Chandauli में बोले गन्ना विकास मंत्री

चन्दौली में गन्ना विकास मंत्री सुरेश पासी ने कहा कि 'पैसा बचाकर रखिए वह दिन बहुत जल्दी आने वाला है जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी जमीन खरीद सकेंगे'।;

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-09-15 20:54 IST

गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी

Chandauli News: चन्दौली जिले की चकिया विधानसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के गन्ना विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि भाजपा सरकार कई बड़े-बड़े काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। साथ ही अपने संबोधन में मंत्री जी ये भी बोल गए कि पैसा बचाकर रखिए वह दिन बहुत जल्दी आने वाला है जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भी जमीन खरीद सकेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गन्ना विकास एवं राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाना एक सपना था, जिसे भाजपा के नेताओं ने देखा था उसे प्रधानमंत्री मोदी ने साकार किया। भारी समर्थन के बीच 370 को हटाया गया। आज कश्मीर खुशहाल दिख रहा है। यही विपक्षी कहते थे 370 हटने से खून की नदियां बहेंगी, लेकिन आज लाल चौक में पूरे शान से तिरंगा फहराता देखा जा रहा है। 130 करोड़ लोगों के विश्वास को हमारे प्रधानमंत्री जी ने बनाए रखा और आज कोई भी व्यक्ति कश्मीर में जमीन खरीद सकता है।


राममंदिर बनने का सपना हमारी सरकार पूरा कर रही है, जिसे विपक्षी मुद्दा बनाते थे। तीन तलाक कानून लाकर भी हमारे प्रधानमंत्री जी ने ऐतिहासिक कार्य किया। विपक्ष पूरी तरह से लाचार व हताश है। कोई मुद्दा नहीं मिलता। आज जनता पूरी तरह से खुशहाल है। पंडित दीन दयाल उपाध्यय की परिकल्पना अंतिम व्यक्ति से उदय से था। जो इस भाजपा सरकार में मोदी व योगी जी के नेतृत्व से पूरा हुआ। आज सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। पीएम ने जनता से जो वादा किया था गरीबों को छत देने का, ये 2022 तक निश्चय ही पूरा हो जायेंगा। गांव-गांव गरीबों के घर बन रहे हैं। वहीं पांच लाख तक के बीमा कार्ड से निशुल्क इलाज भी हो रहा है।

70 हजार से अधिक वोटों से जिताएं चुनाव

आज के इस प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए चकिया के विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं निश्पक्षता से गरीबों तक पहुंची हैं। जितना काम हमारे सरकार में हुआ उतना आज तक कभी नहीं हुआ। निश्चय ही 2022 में पिछले बार की तुलना में 25 हजार से नहीं इस बार आप सभी लोग मिलकर 70 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जिताएं।

इस दौरान जनपद प्रभारी मीना चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एडवोकेट, डा. केएन पांडेय, विधान सभा प्रभारी शीतल आचार्य, जिला पंचायत अध्यक्ष दीना नाथ शर्मा, काशी नाथ सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार, अल्प संख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष औरंगजेब, सुड्डू सिंह, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी दूबे, अशोक द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, मुकेश साहनी, धर्मवीर, गीता रानी, शिवरतन गुप्ता, सुषमा जायसवाल मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News