बाइक कार में जबरदस्त टक्करः तीन युवकों की मौत, दीपावली की रात बनी काल

Jaunpur News :जौनपुर के कलान चौराहा के पास बीती देर रात एक सड़क दुर्घटना हुआ जिसमें तीन युवको की मौत हो गयी है।

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Shraddha
Update:2021-11-05 13:53 IST

बाइक कार में जबरदस्त टक्कर

Jaunpur News : थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित कलान चौराहा के पास बीती देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में तीन युवको की मौत हो गयी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनो शवो को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के पश्चात पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भेज दिया है। घटना से दीपावली की रात परिवार में कोहराम मच गया और मातमी संन्नाटा छा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद सुल्तानपुर (Sultanpur District) के अखन्ड नगर से तीनों युवक एक व्यक्ति के साथ कलान गांव में पहुंचाने आये थे। देर रात लगभग 11 बजे के आसपास तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे जैसे ही ये लोग कलान चौराहे पर पहुंचे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू बाइक सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से जा कर टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर फैल गए, जब लोग दौड़ कर इन्हें उठाने पहुंचे तब तक चोटें इतनी गहरी थीं कि तीनो की ही मौके पर ही मौत हो गई थी।

तीनों युवकों को मृत देख कर इन्हें उठाने दौड़े आस पास के लोग सन्न रह गये और तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और तोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। आज शुक्रवार को तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने तीनों मृतक युवको की शिनाख्त अतुल पुत्र संजय, अलसरान पुत्र मखंचू निवासी शाहगंज डिहिया एवं रोहित 20 को गाजियाबाद का होना बताया गया है।

खबर है कि तीनो युवक नशे में थे जिसके कारण बाइक से संतुलन खो बैठे। घटना की खबर वायरल होते ही परिवार में कोहराम मच गया लोग दीपावली पर्व मनाने के बजाय मातमी सन्नाटे में डूब गये।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News