Mahant Narendra Giri Live : महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का नाम घोषित करने को लेकर विवाद हो गया है, इसीलिए बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर फैसला टाल दिया गया है। निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर की की बैठक 25 सितंबर के बाद होगी, निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों की इस बैठक में उत्तराधिकारी घोषित करने पर फैसला किया जाएगा। खास बात यह है कि निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी ने सुसाइड लेटर को बताया फर्जी बताया है, जबकि सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी बनाने को लिखा है, हालांकि रवीन्द्र पुरी ने बलवीर गिरी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्हाेंने कहा कि बलवीर गिरी भी निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर के सदस्य हैं।इससे पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) को आज भक्तों के विशाल समूह और साधु संतों की मौजूदगी में अश्रुपूरित नयनों से भावभीनी अंतिम विदाई देते हुए भूसमाधि दे दी गई। इस मौके पर आम आदमी या राजनीति दलों के तमाम प्रतिनिधि गहरे सदमे में थे। नरेंद्र गिरि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम राजनेता लोगों ने अपना दुख व्यक्त किया है। इस बीच नरेंद्र गिरि की मौत मामले में अभियुक्त बनाए गए आनंद गिरी और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जानते हैं इनके अंतिम संस्कार से जुड़ी कई अपडेट