Prayagraj News: AIMIM ने त्रिपुरा की हिंसा को लेकर प्रदर्शन, आरोप दंगों की आग में जल रहा त्रिपुरा

Prayagraj News: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रयागराज के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से त्रिपुरा की हिंसा को लेकर ज्ञापन सौंपा।;

Report :  Syed Raza
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-11-01 21:02 IST

Prayagraj News: त्रिपुरा हिंसा को लेकर आज प्रयागराज के AIMIM पार्टी से जुड़े नेताओं ने प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रयागराज के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष शाह आलम के नेतृत्व में राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से त्रिपुरा की हिंसा को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि त्रिपुरा राज्य में उपद्रवी संगठनों की ओर से मुस्लिम समुदाय पर अत्याचार किए जा रहे हैं और इस ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को अवगत कराना है कि वर्तमान समय में त्रिपुरा राज्य में गुंडाराज कायम है और वह सांप्रदायिक दंगों की आग में जल रहा है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों पर निरंतर किया जा रहा अत्याचार

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वहां विभिन्न संगठनों जैसे बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद द्वारा जानबूझकर सुनियोजित तरीके से मुस्लिम समाज के लोगों के घरों एवं उनकी मस्जिदों को लगातार आग के हवाले किया जा रहा है व मुस्लिम समुदाय के लोगों पर निरंतर अत्याचार जारी है। त्रिपुरा की वर्तमान भाजपा सरकार एवं वहां की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। वहीं, केंद्र सरकार की ओर से भी त्रिपुरा को मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा उनके घर दुकान व इबादतगांहो की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है जिस कारण भगवा बिग्रेड के हौसले बुलंद हैं।

ये कार्यकर्ता रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक, जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, प्रदेश सचिव हरदेव सिंह, एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष एवं गंगा पार प्रभारी फतेह मुल्ला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इमरान अहमद सिद्दीकी एवं मोहम्मद उस्मान, मंडल महासचिव अरशद अली, मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद, जिला महासचिव जीशान रहमानी एवं फैसल वारसी, विधानसभा अध्यक्ष फूलपुर अली, शेर खान, विधानसभा अध्यक्ष शहर उत्तरी मोहम्मद अली, सोरांव विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक, जिला सचिव दानिश अंसारी एवं तनवीर अंसारी, सांसो ब्लॉक अध्यक्ष मंजूर अहमद, प्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष विनोद गौतम, अमरीश पासी, प्रकाश पासी, ओम प्रकाश, सुरेश चंद्र पाल, मेराज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद जैद, शेख अली अहमद, मुस्ताक राजू, परवीन कुरेशी, शगुफ्ता शकील, एहसान अहमद, असगर, शमशाद, युसूफ हारून आदि लोग उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News