Prayagraj News: बाजारों में धूम, मोदी, योगी, अखिलेश और प्रियंका ग्रीन पटाखा, लोग पसंद के मुताबिक रहे खरीद
Prayagraj News :योगी आदित्यनाथ का रॉकेट उड़ने को तैयार, वहीं अखिलेश चटाई और प्रियंका फुलझड़ी अपने रंग बिखेरने को तैयार है। इस बार पटाखा बाजार में अखिलेश बम भी फटने वाला है।
Prayagraj News : पूरे देश में दिवाली (Diwali) का पर्व 4 नवंबर को हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाएगा। ऐसे में प्रयागराज के पटाखा बाज़ारों (Prayagraj Cracker Markets) में राजनैतिक पटाखों (political crackers) ने धूम मचा दी है। कहीं मोदी जी का चमकता सितारा है, कहीं योगी आदित्यनाथ का रॉकेट उड़ने को तैयार, वहीं अखिलेश चटाई और प्रियंका फुलझड़ी अपने रंग बिखेरने को तैयार है। इस बार पटाखा बाजार (cracker market) में अखिलेश बम भी फटने वाला है। राजनैतिक पटाखों में जीएसटी को काला सांप बाजार में उतारा गया है। लोग इन पटाखों को देखकर अचंभित हैं और ये राजनैतिक पटाखे खूब पसंद भी आ रहे हैं..
दीपो के पर्व दीपावली में पटाखा बाज़ारों में रौनक बढ़ने के साथ साथ राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाने वाले नेताओं के नाम के पटाखे भी खूब बिक रहे हैं। प्रयागराज के पटाखा बाजार में इन दिनों राजनीतिक पटाखों की धूम है। मोदी का चमकता सितारा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी नाम का रॉकेट, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की चेतावनी चटाई, प्रियंका फुलझड़ी, जीएसटी को काला सांप नाम दिया गया है। इस बार अखिलेश यादव के नाम का बम भी इस बाजार में आग लगाए हुए है। हालांकि मुलायम सिंह यादव और अरविंद केजरीवाल के ग्रीन पटाखे (green crackers) भी बिक रहे हैं।
पटाखा खरीदने आये खरीदार भी इन नेताओं के नाम वाले पटाखे देखकर अचंभित हैं और बड़े शौक से इन्हें खरीद रहे हैं। पटाखा खरीदने आए ग्राहकों का कहना है कि वह अपने पसंदीदा नेताओं के नाम के पटाखे खरीद रहे हैं। हालांकि लोग सबसे ज्यादा पटाखों की बात करें तो अखिलेश और योगी आदित्यनाथ के पटाखों की धूम है नरेंद्र मोदी पटाखे भी लोग पसंद कर रहे हैं।
बढ़ती महगाई के चलते लोगों ने अपना दर्द भी साझा किया लोगों का कहना है कि इस बार के पटाखे पिछली बार के मुकाबले महंगे मिल रहे हैं लेकिन त्योहार है तो पटाखे तो खरीदने ही पड़ेंगे, हालांकि इस बार लोग ग्रीन पटाखे ज्यादा खरीद रहे हैं क्योंकि सरकार ने भी सख्त निर्देश दिया है कि इस बार ग्रीन पटाखे की ही बिक्री हो।
उधर दुकानदार इस्लाम का भी कहना है कि इस बार नॉर्मल पटाखों के बजाय राजनीतिक पटाखे लोग अधिक पसंद कर रहे हैं। कुछ ही महीनो के बाद यूपी में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में राजनीतिक पटाखे लोगो की पसंद बने हुए है।
गौरतलब है कि 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है ऐसे में इस बार यूपी के प्रयागराज के पटाखा बाज़ार में राजनीतिक नेताओं के पटाखों की धूम दिखाई दे रही है। बढ़ती मंहगाई के चलते पटाखे महंगे ज़रूर है लेकिन मोदी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के पटाखों की जबरदस्त बिक्री दिखाई दे रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021