Prayagraj News : 25 सितंबर को प्रयागराज में असदुद्दीनओवैसी का दौरा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेज की तैयारियां

प्रयागराज में 25 सितंबर को ओवैसी के दौरे को देखते हुए एआईएमआईएम ने तैयारियां तेज कर दी हैं।;

Report :  Syed Raza
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2021-09-20 17:53 IST

 25 सिंतबर को प्रयागराज में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का दौरा (कांसेप्ट फोटो)

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर के अब हर राजनीतिक पार्टी की गतिविधियां तेज़ हो गई है। आने वाले 25 सिंतबर को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी प्रयागराज आएंगे। तकरीबन दो से ढाई घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और अटाला क्षेत्र के मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे।

ऐसे में ओवैसी के दौरे को देखते हुए एआईएमआईएम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एआईएमआईएम में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके परिवार के शामिल होने की वजह से अतीक का परिवार भी इस आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

25 सितम्बर को ओवैसी का कार्यक्रम


पार्टी के नेताओं का दावा है कि अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। कार्यकर्ताओ ओवैसी के आगमन को लेकर शहर के कई इलाकों की सड़कों पर बैनर और पोस्टर भी लगा दिया है।

बता दें, मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में 25 सितम्बर को ओवैसी का कार्यक्रम होगा। इसके लिए कॉलेज प्रशासन से कार्यक्रम के आयोजन के इजाजत ले ली गयी हैं। हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से अभी कार्यक्रम के लिए अनुमति मिलना बाकी है। 

इस बारे में पार्टी के नेताओं को ये आशा है कि 25 सितंबर को कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन भी उनके आवेदन को मंजूर करते हुए अनुमति दे देगा।

एआईएमआईएम की बढ़ेगी ताकत


AIMIM प्रयागराज के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम का कहना है कि मुस्लिम समुदाय के साथ साथ अन्य समुदाय से जुड़े लोग भी AIMIM पार्टी को पसंद है। इसके साथ ही पूर्व सांसद अतीक अहमद के पार्टी में शामिल होने की वजह से प्रयागराज के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम की ताकत बढ़ेगी।

AIMIM के ज़िला महासचिव मोहम्मद ज़ीशान का यह भी दावा है कि आगामी 2022 के चुनाव में प्रयागराज में सपा, बसपा और कांग्रेस तीसरे नबंर के लिए लड़ेंगे, जबकि मुख्य मुकाबला सिर्फ भाजपा और एआईएमआईएम के बीच ही होगा।

और तो और जिला अध्यक्ष का यह भी दावा है कि सिर्फ प्रयागराज नहीं बल्कि कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, श्रावस्ती के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एआईएमआईएम को मजबूती व बढ़त मिलेगी। अतीक अहमद प्रदेश स्तर के नेता हैं, इसलिये पार्टी के साथ उनके जुड़ने से पूरे प्रदेश में एआईएमआईएम को सीटें मिल सकती हैं।

Tags:    

Similar News