UP Election 2022: साईं ब्रदर्स का अनोखा कारनामा, मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए बनाया वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग
UP Election 2022: प्रयागराज के रहने वाले साईं ब्रदर्स ने लोगों को जागरूक करने के लिए वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग बनाया।
Up Election 2022 : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में तीन चरण के मतदान हो चुके हैं, जबकि चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है। ऐसे में अब तक हुए शहरी क्षेत्रों के मतदान का वोटिंग परसेंटेज (Voting percentage) काफी कम देखा गया है। चुनाव आयोग (Election Commission) लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि लोग अपने मतों का प्रयोग करें और मतदान जरूर करें ।
इसी कड़ी में प्रयागराज (Prayagraj) के 5 साल के आरव साई ने वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग (Voting awareness song) के माध्यम से लोगों से अपील की है। आरव ने अपने बड़े भाई असित साई के साथ सॉन्ग कंपोज़ (Song composed) किया है। आरव का भाई असित की उम्र 9 साल है।
साईं ब्रदर्स का कमाल
दोनों ने बताया कि वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग बनाने का मकसद सिर्फ इतना है कि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो। भारी संख्या में लोग मतदान स्थल पहुंचे, जिससे वोटिंग परसेंटेज में इजाफा देखने को मिले। साईं ब्रदर्स द्वारा जारी किए इस गीत का विमोचन प्रयागराज के कस्टम एक्साइज के वरिष्ठ अधीक्षक संजीव कांत पांडे (Sanjeev Kant Pandey, Senior Superintendent of Custom Excise,) ने किया।
वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग
संजीव पांडे जी ने कहा कि उन्होंने कल्पना भी नहीं किया था कि इतनी कम उम्र के बच्चे मतदाता जागरूक गीत बनाएंगे और खुद ही गाएंगे । उन्होंने कहा कि उनको खुशी है कि उनके द्वारा इस गाने का विमोचन किया गया है, जो आज से हर जगह सुनने को मिलेगा। करीब 1 मिनट के इस जागरूकता सॉन्ग में बच्चों ने अपनी मधुर आवाज के जरिए लोगों से अपील की है कि जिनकी भी उम्र 18 साल से ऊपर है, वह मतदान जरूर करें क्योंकि प्रदेश का भविष्य तभी सुरक्षित है। जब अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मतों का प्रयोग करेंगे और बेहतर सरकार चुनेंगे।
वोटिंग अवेयरनेस सांग के बोल
"उंगली पर जो लगी स्याही वह निशान नहीं है, वह है आप की शान, आपके अधिकारों का वही है सम्मान, करें प्रदेश का जो उत्थान, उसी को करना है मतदान,उसी को करना है मतदान,उसी को करना है मतदान"
आरव और असित साईं के पिता वीरद्र कुमार का कहना है कि दोनों बच्चों का म्यूजिक के प्रति रुचि रहा है। एक दिन टीवी देखते हुए उनके छोटे बेटे आरव ने पूछा कि पापा यह चुनाव क्या होता है और बार-बर लोगों से मतदान करने की अपील क्यों की जा रही है। इसी का जवाब देते हुए जब उनके पिता वीरेंद्र ने समझाया, तो उन दोनों बच्चों ने कहा कि क्यों ना हम भी लोगों को जागरूक करें, जिसके बाद असित ने गीत को लिखा और आरव ने उस गीत को गाया।पहली बार उनके पिता ने जब यह गीत सुना तो वह आश्चर्यचकित हो गए, जिसके बाद इस वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग की लॉन्चिंग के लिए उन्होंने प्रयागराज के इनकम टैक्स अधीक्षक एसके पांडे से बात की।
सॉन्ग सुनकर लोग होंगे जागरूक
एसके पांडे जी को जैसे ही पता चला कि 5 साल के आरव ने इस गीत को गाया है, तो वह फौरन ही विमोचन के लिए राज़ी हो गए। ऐसे में आज से हर जगह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस गीत को लॉन्च किया जा रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश के महानगरों में वोटिंग प्रतिशत काफी कम देखने को मिला है। हालांकि, अब ये कहना गलत नहीं होगा कि छोटे बच्चों द्वारा शुरू की गई ये मुहिम होने वाले मतदान में ज़रूर असर डालेगी। आज से ही प्रयागराज के साथ साथ वोटिंग अवेयरनेस सॉन्ग को डिजिटल प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जा रहा है ।