UP Election 2022 : प्रयागराज में अखिलेश की हुंकार, कहा- 'गर्मी' वाले ने कभी भर्ती नहीं निकाली, ... अबकी लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे

सपा के अध्यक्ष आज पांचवें चरण के चुनाव के लिए यहां प्रचार करने आए। अखिलेश यादव ने कहा, 'झूठ बोलने वाले बीजेपी के लोग आज फिर आपके बीच वोट मांगने आए हैं। '

Report :  Syed Raza
Written By :  aman
Update:2022-02-22 14:14 IST

akhilesh yadav attack on pm modi in prayagraj today news

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज, मंगलवार को कुंभ नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में जनसभा कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। अपने संबोधन में सपा सुप्रीमो ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार प्रहार किया। अखिलेश ने, नोटबंदी से लेकर 15 लाख हर भारतीय के अकाउंट में देने को लेकर भी बीजेपी को झूठ बोलने वाली पार्टी करार दिया।

बता दें, कि सपा के अध्यक्ष आज पांचवें चरण के चुनाव के लिए यहां प्रचार करने आए। अखिलेश यादव ने कहा, 'झूठ बोलने वाले बीजेपी के लोग आज फिर आपके बीच वोट मांगने आए हैं। लेकिन, जनता का समाजवादी पार्टी के प्रति समर्थन बता रहा है, कि इस चुनाव में बीजेपी को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे।'

बाबा की भाषा सुनी आपने? 

चुनावी रैली में मंच से जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'हमारे बाबा की भाषा सुनी है आपने। ये कुंभ की धरती है। यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम 'गर्मी' निकाल देंगे।'

गर्मी निकालने वाले ने कभी भर्ती नहीं निकाली

प्रयागराज में समाजवादी नेता ने कहा, 'जो बाबा मुख्यमंत्री गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, उन्होंने अपनी सरकार के दौरान कभी फौज में भर्ती नहीं निकाली। समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो फौज और पुलिस में भर्ती निकाला जाएगा। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, 'बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को बीजेपी सरकार ने बर्बाद कर दिया। आज सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं। प्रदेश में हमारी सरकार बनने पर सभी खाली पदों को भरा जाएगा। साथ ही, 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में भी पीड़ितों को न्याय देने का काम होगा।

जनजातीय लोगों को सामाजिक-आर्थिक लाभ भी देंगे

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'हमारी सरकार बनने पर महिला शिक्षकों को उनके गृह जिले में ही पोस्टिंग दी जाएगी। इतना ही नहीं, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत तक आरक्षण भी दिया जाएगा।' प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर हमला करते हुए अखिलेश बोले, 'हमने जो 100 नंबर चलाई थी अब वो 112 हो गई है। उसका बीजेपी ने कबाड़ा कर दिया है। सपा सरकार बनने पर 100 नंबर की गाड़ियों को दोगुना करेंगे। साथ ही जनजातीय लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ भी देंगे। उस वर्ग को समाजवादी पेंशन से भी जोड़ेंगे।'

हम प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, कि '2022 में युवा नौजवान और बेरोजगार सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे और यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार सूबे में बनेगी तो खुशहाली आएगी। समस्याओं का निस्तारण होगा। आपसी भाईचारा होगा। अखिलेश यादव ने कहा है कि हम प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। किसानों को सिंचाई भी मुफ्त में देंगे।'

एमएसपी गारंटी पर कदम बढ़ाएगी सपा

अखिलेश यादव ने आगे कहा, कि 'जब से यह घोषणा की गई है तभी से भारतीय जनता पार्टी की बत्ती गुल हो गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों की फसल को लेकर अगर एमएसपी गारंटी बनानी पड़ेगी तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी। अखिलेश ने कहा, कि मौजूदा समय में किसानों को लोन में भी तमाम तरीके की दिक्कतें होती हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर लोन की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा।'

छात्राओं को बसों में मुफ्त सुविधा दी जाएगी

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, 'छात्राओं को कॉलेज जाने के लिए बसों में मुफ्त सुविधा दी जाएगी। छात्राओं को 36 हजार साल का कन्या विद्या धन भी दिया जाएगा। महिलाओं को 18,000 रुपए का पेंशन दिया जाएगा। चिकित्सकीय सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। जिससे स्वास्थ सुविधाओं में आसानी हो सके।'

Tags:    

Similar News