UP elections 2022: साथ आए धर्मेंद्र प्रधान और संजय निषाद, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

UP elections 2022 Today News: केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से सर्किट हाउस में नाश्ते पर मुलाकात की। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि संजय निषाद के साथ मिलकर हम यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

Report :  Syed Raza
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-11-08 19:18 IST

UP Elections 2022 Today News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर दोबारा सरकार बनायेगी। केंद्रीय मंत्री (Dharmendra Pradhan) ने कहा है कि बीजेपी जिम्मेदारी में है और जनता की सेवा के दायित्व में भी है। बीजेपी सरकार (BJP Government) ने विकास किया है और यूपी को विकसित राज्य बनाया है। यूपी में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और कानून का राज कायम हुआ है।

उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार (UP Government) ने कोरोना का कुशल प्रबंधन किया और अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर आई है। उन्होंने कहा है कि जनता की आस्था बीजेपी और मोदी में है। प्रदेश के लोगों की आस्था सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा में भी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा यह सभी हमारे प्लस पॉइंट है। इस आधार पर बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Minister Dharmendra Pradhan) ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) से सर्किट हाउस में नाश्ते पर हुई मुलाकात पर कहा कि कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि निषाद पार्टी एनडीए का हिस्सा है। उन्होंने संजय निषाद (Sanjay Nishad) को लेकर कहा अच्छे सहयोगी हैं और हम मिलकर विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) लड़ेंगे।

केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Minister Dharmendra Pradhan) ने कहा कि आने वाले दिनों में मछुआ प्रकोष्ठ की ओर से बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें बीजेपी के साथ निषाद पार्टी, अपना दल और एनडीए के घटक दल मौजूद रहेंगे। मछुआ समाज के इस बड़े कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह भी शिरकत करेंगे।

दरअसल केंद्रीय मंत्री और यूपी के चुनाव प्रभारी आज काशी प्रांत के 5 जिलों के मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों की बैठक संबोधित करने पहुंचे थे। के पी ग्राउंड में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी संगठन पर है। प्रयागराज में 105 मंडल अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई है। इसके साथ ही उनसे चुनाव की तैयारी में जुटने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का भी आह्वान किया गया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News