UP Politics News: सिद्धार्थनाथ सिंह का सपा बड़ा हमला, कहा - पूरी सपा पार्टी क्रेडिट चोर
UP Politics News: यहां तक की काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर भी सवाल खड़ा किया है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी कार्यों को पूरा किया है।
UP Politics News: योगी सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा हमला बोला है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को अपना प्रोजेक्ट बताने वाले अखिलेश यादव को मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने क्रेडिट चोर बताया है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा की जेवर एयरपोर्ट हो या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, सभी भाजपा की सरकार ने किया है, लेकिन अखिलेश यादव इसे अपना बता कर क्रेडिट लेने की कोशिश में लगे हैं।
यहां तक की काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर भी सवाल खड़ा किया है। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी कार्यों को पूरा किया है। उन्होने कहा की काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, श्रधालूओं और पर्यटको को सहूलियतें होंगी। लेकिन समाजवादी पार्टी इसे धार्मिक दृष्टिकोण से देख रही है। मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा की सपा की हवा निकल चुकी है, इस लिए इन्हे कुछ समझ में नहीं आ रहा है, जिसके चलते ये लोग क्रेडिट लेने के चक्कर में क्रेडिट चोर बन गए हैं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि इतिहास में कुछ वर्ग के लोगो को जगह देना या ना देना ये एक अलग विषय है। लेकिन हमारे जो संस्कृति से जुड़े हुए हैं और जो हमारे कलाकार हैं या अन्य लोग हैं उन्होंने किस प्रकार से अंग्रेजों और मुगलों का सामना किया उस इतिहास को लुप्त कर दिया गया है और जो सामने प्रस्तुत किया गया वह ऐसा किया गया कि भारतीय बहुत कमज़ोर थे और वही इतिहास बनता गया।
हालांकि हम अब ये बताने की कोशिश कर रहे की हम लोग कमज़ोर नही थे। इतिहास में गज़नी हो या ब्रिटिश सेना हो हम लोगो ने उस समय अच्छी लड़ाई लड़ी है उनको मात दिया है यह भी इतिहास में आना चाहिए। अमृत महोत्सव की यात्रा समाज के अनेक अनेक वर्गों की निकल रही है सब के बारे में अलग-अलग तरीके से बताया जा रहा है जिससे हर भारतीय जो आने वाली पीढ़ी है वह गौरवान्वित महसूस करें कि भारत के लोग कमजोर नहीं बल्कि मजबूत है।
इतिहास जो उस समय लिखा गया वो वामपंथियों की सोच से लिखा गया था और दुर्भाग्य ये रहा कि नेहरूवियन जो दौर था उसने अपने आप को यह संस्कृति और इतिहास के लिए पूरी सरकार को वामपंथी के पास रख दी थी इसी वजह से इतिहास सामने आया कि भारतीयों बहुत कमजोर थे , उन्होंने कुछ नही किया था।