Raebareli District Hospital जिला अस्पताल तीन महीने से नहीं मिला वेतन, हड़ताल पर गए कांट्रेक्चुअल सफाईकर्मी

Raebareli District Hospital सीएमएस डॉक्टर नीता साहू से शिकायत करने पर दो टूक जवाब मिलता रहा है। आप हमारे कर्मचारी नहीं ग्लोबल कंपनी के वर्कर हैं उन्हीं से बात करिए।

Report :  Narendra Singh
Update:2022-05-26 17:07 IST

रायबरेली- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भले ही जिला अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर रहे हों मगर ज़िला अस्पताल की सीएमएस और आउटसोर्सिंग कंपनी के बीच संवादहीनता के चलते यहां का सफाईकर्मी पिस रहा है। सफाईकर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ज़बरदस्त महंगाई में पांच हज़ार जैसी छोटी रकम से ज़िंदगी बसर करने वाले सफाईकर्मी तीन महीने से वेतन की बाट जोह रहे हैं। सीएमएस डॉक्टर नीता साहू से शिकायत करने पर दो टूक जवाब मिलता रहा है। आप हमारे कर्मचारी नहीं ग्लोबल कंपनी के वर्कर हैं उन्हीं से बात करिए। आज सुबह जब सभी सफाई कर्मी पानी सिर से ऊपर होने के बाद हड़ताल पर चले गए तो सीएमएस के हाथ पांव फूल गए। पहले उन्होंने कर्मचारियों को धमकाने के उद्देश्य से सुरक्षा गार्ड भेजे। सफाईकर्मी सुरक्षा गार्डों से नहीं डरे तो अस्पताल प्रबंधक की मध्यस्थता से तीन दिन के भीतर वेतन दिलवाए जाने के आश्वासन पर माने। इतना तो तय है कि यदि तीन दिन में इन सफाई कर्मियों का वेतन नहीं मिला तो अस्पताल की व्यवस्था चरमरा सकती है। 

Tags:    

Similar News