Jhansi News: तूने मेरी बीबी का करवा दिया तबादला, हो गई दारोगा व सिपाही में गुत्थमगुत्थी, वीडियो हो रहा हैं वायरल
Jhansi Video Viral: बताते हैं कि संदीप पत्नी के तबादले के लिए प्रयासरत था। संदीप का आरोप है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात अनुज कुमार एसएसपी को भ्रामक बातें कहकर उसकी पत्नी का तबादला नहीं होने दे रहा था।;
Jhansi News in Hindi: झांसी, तूने मेरी बीबी का तबादला मऊरानीपुर करवा दिया। इसी बात से नाराज दारोगा व सिपाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी कार्यालय परिसर में जमकर मारपीट हुई। यह घटना करने के लिए दरोगा तीन दिन से सिपाही से झगड़ा करने का प्लान बना रहा था, मगर मौका नहीं मिला। जैसे ही मौका मिला तो दोनों में मारपीट हो गई। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना के पीछे उपनिरीक्षक संदीप यादव की कांस्टेबल पत्नी का मऊरानीपुर तबादला बताया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात अनुज कुमार कार्यालय में बैठकर कार्य कर रहा था। इसी दौरान महोबा जीआरपी में तैनात दारोगा संदीप यादव एसएसपी कार्यालय पहुंचा। वहां पर किसी दस्तावेज को लेकर सिपाही अनुज कुमार और दारोगा संदीप यादव में तू तू, मैं मैं हो गई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों कार्यालय के बाहर आ गए। इसके बाद दोनों लोग एक दूसरे से गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई तो वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। इस घटना को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। स्टॉफ के लोगों ने दोनों को समझाने का प्रयास किया मगर वह लोग झगड़ा करने पर आमद थे। बाद में किसी तरह दोनों को अलग-अलग किया गया।
बताते हैं कि संदीप पत्नी के तबादले के लिए प्रयासरत था। संदीप का आरोप है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात अनुज कुमार एसएसपी को भ्रामक बातें कहकर उसकी पत्नी का तबादला नहीं होने दे रहा था। कांस्टेबल पर तबादले के नाम पर वसूली का भी आरोप लगाया है। अनुज पुलिस कार्यालय में तैनात है जबकि संदीप महोबा में जीआरपी में तैनात है।
दोनों पुलिस लाइन में पड़ोसी हैं
सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि एसएसपी कार्यालय में एक उपनिरीक्षक और आरक्षी में वाद विवाद की सूचना मिली है। उपनिरीक्षक संदीप यादव और आरक्षी अनुज कुमार के बीच विवाद हुआ है। संदीप यादव जीआरपी महोबा में नियुक्त है और अनुज कुमार रीडर कार्यालय झांसी में नियुक्त है। दोनों पुलिस लाइन कॉलोनी में आपस में पड़ोसी है। एक दूसरे को पहले से जानते हैं। संदीप यादव की पत्नी महिला आरक्षी हैं और जनपद झांसी के मऊरानीपुर थाने में नियुक्त हैं। शहर क्षेत्र में इनकी नियुक्ति का समय पूरा होने पर इनकी पोस्टिंग देहात क्षेत्र में की गई थी। संदीप यादव प्रयास कर रहे थे कि पत्नी की पोस्टिंग फिर से शहर क्षेत्र में हो जाए। इसी बात को लेकर संदीप और अनुज में विवाद हुआ है।
दोनों पर होगी कार्रवाईः सीओ
सीओ ने बताया कि अनुशासन तोड़ने और जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए उपनिरीक्षक संदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी जीआरपी झांसी को अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है। पुलिस कार्यालय में नियुक्त आरक्षी के विरुद्ध भी आवश्यक दंडात्मक विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु की जा रही है।
झगड़ालू है दरोगा
बताते हैं कि यह दारोगा का एक वीडियो प्रेमनगर थाना में महिला फरियादी के साथ अभद्रता करने का वायरल हो चुका है। इसके अलावा जीआरपी कर्बी थाने में तैनात उक्त दारोगा का भी झगड़ा हो चुका था। तीसरी बार एसएसपी कार्यालय में झगड़ा हुआ है।