Raebareli News: एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची मंत्री प्रतिभा शुक्ला, की समीक्षा बैठक
Raebareli News: मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास भवन स्थित सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी और जनता की भलाई के लिए कराए जा रहे हैं कामों व उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
Raebareli News: प्रदेश सरकार की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास भवन स्थित सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी और जनता की भलाई के लिए कराए जा रहे हैं कामों व उनको मिलने वाली सुविधाओं व लाभ के बारे में बारीकी से जानकारी दी। इसके साथ ही शहर की सड़कों की खराब स्थिति को लेकर चिंता भी जताई। पीडब्ल्यूडी ऑफिस में दिनदहाड़े घुसकर ठेकेदार से हुई मारपीट के मामले को लेकर भी मंत्री ने कहा कि सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा कि शहर की खराब सड़कों का मामला उनके संज्ञान में है जल्द से जल्द सड़कों को सही कराया जाएगा।
एक महीने में ठीक होगा सड़क
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी सड़क खराब है उनको सही कराया जाएगा। अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। हर गांव में सुधार किया जाएगा। खासकर जिन गांवों में पेंशन पेंडिंग है वहां पर गांव के लोगों को पेंशन मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा जो भी आवारा पशु इधर-उधर घूम रहे हैं उनको गोआश्रय स्थल भेजा जाएगा। संरक्षण दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि शासन व्यवस्था सुधरी हुई है उस पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर के शासन मुस्तैद है। सकुशल परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। एक महीने के अंदर आपको परिवर्तन दिखाई देगा।
अपराधियों का बख्शा नहीं जाएगा
बिजली के गलत बिल और लगातार कटौती को लेकर उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर बिजली के बिलों को ठीक किया जाएगा और जो भी तार लटके हैं उनको दुरुस्त किया जाएगा। उन्होने कहा रायबरेली में जब मैं आई तो मुझे लगा कि रायबरेली बहुत बेहतर होगा, लेकिन रायबरेली की स्थिति तो कानपुर से भी बदतर है। हमारी कोशिश है कि हर योजना का लाभ यहां पर लोगों को मिले। बच्चों की पढ़ाई और उनको सुविधा मिले। स्वयं सहायता समूह की हमारी महिलाओं को काम मिले। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है उस अपराधी को सरकार में बख्शा नहीं जाएगा।