Raebareli News: भाजपा के संगठन चुनाव में वैश्य और यादव समाज की नाराजगी आई सामने, अध्यक्ष का दावा सब ठीक है
Raebareli News: बीजेपी के जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी ने बताया कि जिले में 26 मंडल अध्यक्षों को बनना था जिसमें 22 मंडल अध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुका है जिसमें चार मंडल अध्यक्ष की लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
Raebareli News: लोकसभा चुनाव में मनमाफिक नतीजों के न आने से सबक लेते हुए बीजेपी 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी, गई है। पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के इरादे से शाहजहांपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा को रायबरेली का चुनाव प्रभारी बनाया जिनकी निगरानी में संगठन के चुनाव की प्रक्रिया चल रही हैं।
चुनाव प्रभारी के साथ संगठन के चुनाव को जिला प्रभारी पीयूष मिश्रा ने 26 मण्डल अध्यक्ष में से 22 मण्डल अध्यक्ष का चयन कर लिया और अभी 4 मण्डल अध्यक्ष का चयन बाकी है। मण्डल अध्यक्ष के नाम आते ही पार्टी में घमासान शुरू हो गया। कई स्तर की निगरानी के बाद घोषित हुए मण्डल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि के नामों के खुलासे के बाद पार्टी की किरकिरी उस वक्त हुई जब मृत मण्डल अध्यक्ष संजय मौर्य को पार्टी ने जिला प्रतिनिधि बना दिया।
बीजेपी के जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी ने बताया कि त्रुटि हो गई थी जिसे सही कर दिया गया है। वहीं जिले में 26 मंडल अध्यक्षों को बनना था जिसमें 22 मंडल अध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुका है जिसमें चार मंडल अध्यक्ष की लिस्ट जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
( 1)बछरावां (2) हरचंदपुर( 3) पहरे मऊ (4) बेला भेला चार मंडल अध्यक्षों का चयन प्रक्रिया बाकी है शाहजहांपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा द्वारा रायबरेली के प्रभारी पीयूष मिश्रा के द्वारा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
विधानसभा वार जारी लिस्ट में पार्टी की तरफ से यादव बिरादरी को दरकिनार कर दिया गया है। इसके अलावा ओबीसी की अन्य जातियों को भी कम भागीदारी मिल पाई है। मण्डल अध्यक्ष के विभिन्न पदों को लेकर लोगों में जहां खूब आपत्ति जताई जा रही है।
बीजेपी के कोर वोटर में शामिल वैश्य समाज की सहभागिता नहीं होने पर भी लोगों की तरफ से नाराजगी जताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वैश्य समाज के कद्दावर नेता आपत्ति जताते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता राकेश गुप्ता ने लिखा कि वैश्य समाज से एक भी व्यक्ति नहीं मिला मंडल अध्यक्ष पद के लिए, जिले में शायद पार्टी को पता है कि बनिया इनका बंधुवा मजदूर हैं।
व्यापारी नेता और भाजपा के नेता अतुल गुप्ता ने लिखा कि वैश्य समाज की घोर उपेक्षा, पूरे जनपद में एक भी मण्डल अध्यक्ष नहीं, जनपद के सभी सहयोगी समर्थक नाराज। यही नहीं उन्होंने यह भी लिखा कि जनपद में पार्टी को सत्यानाश करने में लगे हैं कुछ लोग, प्रदेश संगठन को ध्यान देना होगा, पुन: विचार करना होगा। इसक अलावा अन्य लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की है। फिलहाल इस पूरे सिस्टम में कहीं ना कहीं स्थानीय नेताओं के साथ-साथ उच्च स्तरीय नेताओं की भी संवेदनहीनता सामने आई है।