आज लखनऊ से UP चुनावी समर शुरू करेंगे राहुल, कार्यकर्ता पूछेंगे सवाल

Update: 2016-07-28 13:53 GMT

लखनऊः कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान से यूपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के जंग का आगाज करने वाले हैं। दोपहर बाद से राहुल मंच संभालेंगे और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता उनसे सवाल भी पूछ सकेंगे। राहुल के साथ कांग्रेस की सीएम फेस शीला दीक्षित, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी होंगे। अन्य बड़े नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

इस बीच, दिल्ली से खबर ये भी आ रही है कि 12 अगस्त को संसद का मॉनसून सत्र खत्म होने के बाद राहुल गांधी को औपचारिक तौर पर कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी। बिना किसी बड़े कार्यक्रम के राहुल को सोनिया कमान सौंपेंगी। बता दें कि बीते दिनों पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की दुर्गति के बाद से राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग ने जोर पकड़ा है।

50 हजार कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे राहुल

-कांग्रेस के कम्युनिकेशन सेक्शन के चेयरमैन सत्यदेव त्रिपाठी के मुताबिक राहुल गांधी यूपी के 50 हजार कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।

-इस दौरान पोल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर उर्फ पीके की टीम भी मौजूद रहेगी।

-प्रियंका गांधी इस कार्यक्रम में नहीं आ रही हैं, वह बाद में यूपी चुनावों के दौरान बड़ी भूमिका निभाएंगी।

-वैसे सुबह से ही कार्यकर्ता रमाबाई अंबेडकर मैदान पहुंचेंगे, लेकिन राहुल का प्रोग्राम दोपहर बाद से शाम तक है।

सवालों का जवाब भी देंगे राहुल

-राहुल गांधी यहां 50 कार्यकर्ताओं के सवालों का भी जवाब देंगे।

-वह अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी कार्यकर्ता से सवाल पूछने को कह सकते हैं।

-कार्यक्रम के बाद सोशल मीडिया के जरिए भी कार्यकर्ता राहुल गांधी से सवाल पूछ सकेंगे।

राजभवन तक मार्च रद्द

-राहुल गांधी की योजना पहले रमाबाई अंबेडकर मैदान से राजभवन तक मार्च करने की थी।

-यूपी की बदहाल स्थिति के संबंध में गवर्नर राम नाईक को वह ज्ञापन सौंपने वाले थे।

-प्रशासन की मंजूरी न मिलने से मार्च का कार्यक्रम कांग्रेस ने रद्द कर दिया है।

Similar News