मीडिया से बोले रामगोपाल यादव- बागियों को मनाने की क्या जरूरत, वो चुनाव तो लड़ ही रहे हैं

Update:2017-01-27 16:14 IST

फिरोजाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव में बागी बन गए समाजवादी पार्टी (सपा) नेताओं को मनाने शुक्रवार (27 जनवरी) को महासचिव रामगोपाल यादव शिकोहाबाद आए। उन्होंने बंद कमरे में उनसे बात की। बात बनी या नहीं ये रामगोपाल यादव ने मीडिया को नहीं बताया। पूछने पर टका सा जवाब दे दिया कि 'आप को क्यों बता दूं। जिससे बात की वो सपा का महत्वपूर्ण नेता है।'

मीडिया ने जब रामगोपाल यादव से पूछा कि समाजवादी पार्टी को अपनों से ही लड़ना पड़ रहा है, तो उनका जवाब था 'जो अपने होते हैं वो अपनों के खिलाफ नहीं लड़ते। पार्टी के जो लोग अखिलेश के खिलाफ लड़ रहे हैं उन्हें हम अपना नहीं मानते।'एक अन्य सवाल के जवाब में रामगोपाल बोले, 'जो बागी हैं उन्हें मनाने की क्या जरूरत है वो तो चुनाव लड़ ही रहे हैं।

रामगोपाल का दावा था कि सीएम अखिलेश को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के साथ गठबंधन के बाद स्थिति और मजबूत हुई है। अखिलेश फिर से यूपी के सीएम बनेंगे ।

Tags:    

Similar News