कानपुर. केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कानून व्यवस्था की खराब हालत पर यूपी सरकार से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए ये बेहद शर्म की बात है कि लखीमपुर में अपहरण की गईं तीनों बहनें फिरौती देने के बाद बदमाशों के चंगुल से छुटी। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन पर दिन दम तोड़ती जा रही है।
और क्या कहा कठेरिया ने?
* उन्होंने दावा किया कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी।
* उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है।
* राज्य सरकार के विकास के दावे झूठे हैं और किसानों की हालत बहुत खराब है।
* यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि गन्ने की कीमत नहीं बढ़ाई जाएगी।
* चीनी मिलों पर पहले से ही किसानों का अरबों रुपया बकाया है।
* गन्ने की कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला चीनी मिल मालिकों के दबाब में किया गया है।