लॉकडाउन में बगावत, मामा के घर से फरार हो गया नाबालिग
मामा से मैंने कई बार कहा मुझे माँ के पास जाना है तो उन्होंने टाल दिया। इसलिये वह बिना बताए औरैया से अपनी माँ से मिलने के लिये इटावा चला आया। फिलहाल अक्षत के मिलने के बाद औरैया पुलिस व घर वालो ने राहत की सांस ली है।
औरैया। किसी अपने से बिछड़ जाना का गम अत्यन्त दुखदाई होता है। ग्राम समरथपुर में अपने मामा के यहाँ से 24 घंटे पहले एक किशोर गायब हो गया था। किशोर के मामा द्वारा इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस अलर्ट हो गई और उसने किशोर को खोजने के तमाम इंतजाम किए। यही नहीं पुलिस द्वारा किशोर की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। वहीं उसके मामा को अपने भांजे के गुम हो जाने का मलाल हो रहा था।
ग्राम समरथपुर निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि उसका भांजा अक्षत कुछ समय से वहीं रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान बीच-बीच में उसके माता-पिता इटावा से उससे मिलने के लिए आ जाते थे तो उसका मन लग जाता था। बताया कि लगभग एक माह से अधिक लॉक डाउन हो जाने के चलते अक्षत अपने माता-पिता से नहीं मिल सका। इसलिए उसे अपने माता-पिता की याद आने लगी। इसीलिए वह गुरुवार कि सुबह 8 बजे अपने मामा सुधीर को बिना बताए घर से गायब हो गया।
गुम हो जाने से मच गया हड़कंप
अक्षत का गुम हो जाना मामा के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ था। अक्षत के गुम हो जाने के बाद मामा को इस लॉक डाउन में जब कुछ नही सुझा तो उन्होंने अक्षत के गुमशुदगी की जानकारी औरैया पुलिस को दी। पुलिस भी हैरान थी कि आखिर इस लॉक डाउन में अक्षत गया कहा होगा। जब पुलिस ने खोजना शुरू किया तो 24 घंटे बाद अक्षत अपने माता-पिता के पास इटावा में सकुशल मिल गया।
जब पुलिस ने अक्षत से बिना बताए मामा के यहाँ से आने की बात पूँछी तो पुलिस का हृदय उसकी बात सुनकर भर आया क्योंकि अक्षत ने यह कदम इस लॉक डाउन में अपने मामा के यहाँ फॅसे होने पर अपने माता-पिता से मिलने के लिए उठाया। उसने बताया कि मामा से मैंने कई बार कहा मुझे माँ के पास जाना है तो उन्होंने टाल दिया। इसलिये वह बिना बताए औरैया से अपनी माँ से मिलने के लिये इटावा चला आया। फिलहाल अक्षत के मिलने के बाद औरैया पुलिस व घर वालो ने राहत की सांस ली है।