नेता जी की खुली पैंट! महफ़िल में लगा हंसी का ठहाका, तो...
भाषण दौरान भी वे एक हाथ से माइक थामे हुए भाषण देते रहे और दूसरे हाथ से नीचे गिरे पैंट को सरका कर जगह पर लाने की कोशिश करने लगे। लेकिन बात नहीं बनी तो पास में खड़े एक व्यक्ति ने उनकी पैंट को टाईट किया ।;
अररिया: केंद्र सरकार द्वारा सीएए बिल लाये जाने के बाद से इसका विरोध देश में कुछ लोग ज्यादा कर रहे हैं। कईं बार भाषण समारोह में कुछ घटनाएं हो जाती हैं, जब आम आदमी से लेकर राजनेताओं तक हंसी के पात्र बन जाते हैं । ताजा मामला आरजेडी के राज्य राज्यसभा सांसद अशफाक करीम से जुड़ा है। जब बीते वे सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे थे तभी उनकी पैंट खुल गई।
बताया जा रहा है कि CAA और NPR के विरोध में सांसद अशफाक करीम ने खड़े होकर भाषण देना शुरू ही किया था और भाषण देते हुए महज 17 सेकेंड ही बीता था कि उनकी पैंट ही खुल गई। हालांकि उस दौरान भी सांसद महोदय सहज बने रहे, लेकिन भाषण सुन रही भीड़ के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई।
ये भी देखें : Muzaffarpur shelter Home Case: कोर्ट ने सुनाया ऐसा फैसला, कांप उठेंगे आरोपी
हालांकि आरजेडी के राज्यसभा सांसद असफाक करीम के अचानक पैंट खुलने के बाद वहां मौजूद लोग अवाक रह गए। राज्यसभा सांसद असफाक करीम के पास खड़े एक शख्स ने सांसद साहेब के पैंट को उपर चढ़ाने में मदद करता भी दिखा।
भाषण दौरान भी वे एक हाथ से माइक थामे हुए भाषण देते रहे और दूसरे हाथ से नीचे गिरे पैंट को सरका कर जगह पर लाने की कोशिश करने लगे। लेकिन बात नहीं बनी तो पास में खड़े एक व्यक्ति ने उनकी पैंट को टाईट किया ।
ये भी देखें : श्रीलंका को पांच करोड़ डॉलर देगा भारत, जानिए क्यों बदला पड़ोसी प्रति देश का रवैया
ये वीडियो 4 दिन पहले का बताया जा रहा है जब बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव वहां पहुंचने वाले थे और सीएए-एनआरसी के विरोध में अपना भाषण देने वाले थे। 'हम है भारत संस्था' द्वारा बनाये गये सभा स्थल पर वे इससे पहले लोगों को संबोधित कर रहे थे।
�