Lakhimpur Kheri News: मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर अवैध कच्ची शराब भारी मात्रा में बरामद किया
Lakhimpur Kheri News: डीईओ ने बताया कि इस संयुक्त ऑपरेशन में जनपद खीरी से आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर खीरी, आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार क्षेत्र 3 निघासन खीरी, आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला खीरी, आबकारी निरीक्षक अंशुल चौहान क्षेत्र 7 धौरहरा व जनपद बहराइच से आबकारी निरी. अरविंद कुमार सिंह क्षेत्र 2 बहराइच, आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार 3 बहराइच व आबकारी निरीक्षक मृदुल कुमार शुक्ला ने मय आबकारी स्टाफ ग्राम माथुरपुर में घाघरा नदी के किनारे थाना धौरहरा में दल बल के साथ ताबड़ तोड़ दबिश दी।
Lakhimpur Kheri News: आबकारी आयुक्त प्रशासन उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन व डीईओ कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में भारी भरकम फोर्स व कई वाहनों के साथ जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाए जाने हेतु खीरी व बहराइच जनपद की आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने बड़े पैमाने पर दबिश दी।
डीईओ ने बताया कि इस संयुक्त ऑपरेशन में जनपद खीरी से आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र 1 सदर खीरी, आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार क्षेत्र 3 निघासन खीरी, आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला खीरी, आबकारी निरीक्षक अंशुल चौहान क्षेत्र 7 धौरहरा व जनपद बहराइच से आबकारी निरी. अरविंद कुमार सिंह क्षेत्र 2 बहराइच, आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार 3 बहराइच व आबकारी निरीक्षक मृदुल कुमार शुक्ला ने मय आबकारी स्टाफ ग्राम माथुरपुर में घाघरा नदी के किनारे थाना धौरहरा में दल बल के साथ ताबड़ तोड़ दबिश दी।
दबिश टीम को देखते ही अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप व दहशत के माहौल बन गया। दबिश में लगभग 41 ड्रम व 20 अवैध कच्ची शराब की चढ़ी भट्ठियों को नष्ट किया। नदी के किनारे कुछ दूर पैदल चलने पर लगभग 210 लीटर अवैध कच्ची शराब व 5000 किग्रा लहन को बरामद कर नष्ट किया। दोनों जनपदों की आबकारी टीमाें ने जनपद बहराइच के ग्राम धरमपुर थाना सुजौली में नदी के किनारे दबिश दी। इस दौरान मौके से अवैध शराब के निर्माण हेतु 29 ड्रामों व 10 चढ़ी भट्टियों को मौके पर नष्ट किया। "इस प्रकार दोनो जनपदों की आबकारी की संयुक्त टीमों की दी गई दबिश से शराब माफियाओं में भय व दहशत का माहौल बन गया है।"
इसके साथ ही आबकारी निरीक्षक रूद्र कांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी खीरी ने मय स्टाफ ग्राम बौधानिया व अमृता पतेली थाना मोहम्मदी में दबिश दी, दबिश में मौके पर एक अभियुक्त को कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया, आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया खीरी ने ग्राम विष्णुपुर थाना संपूर्णानगर में दबिश दी, दबिश में अवैध कच्ची शराब सहित 1000 किग्रा लहन बरामद किया।
डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि मंगलवार को दबिश के दौरान जनपद में कुल 09 अभियोगो को पंजीकृत हुए। कुल 282 लीटर अवैध कच्ची शराब व 7000 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर आबकारी निरीक्षकों द्वरा आबकारी दुकानों व संदिग्ध ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया।