Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा

दरअसल 3 अक्तूबर को हुई लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से सभी धाराओं में 14 फरवरी को जमानत मिल गई थी;

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-02-15 19:57 IST

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पुत्र मुख्य आरोपी आशीष मिश्र जेल से रिहा हो गया है। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को ज़मानत मिलने के बाद जिला जेल छुट गया है।

दरअसल 3 अक्तूबर को हुई लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से सभी धाराओं में 14 फरवरी को जमानत मिल गई थी, जिसके बाद आज 15 फरवरी को बनवीरपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को लखीमपुर जिला जेल से शाम 5 बजे रिहा कर दिया गया है।

जहां जिला जेल के गेट पर मौजूद मीडिया कर्मियों के सवालों से बचाते हुए आशीष मिश्र को जिला जेल के मेन गेट से न निकालकर पिछले गेट से बाहर निकाला गया, आपको यह भी बता दे की 3 अक्टूबर 2021 को हुई बन्वीरपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र को घटना का मुख्य आरोपी बनाया गया था, घटना के 5 दिन के बाद 8 अक्तूबर को आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जहां आज 15 फरवरी 2022 को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र को सभी धाराओं में जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News