Lakhimpur Kheri News: 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान, धौरहरा विधानसभा में कुल 3,71,871 मतदाता करेंगे वोट
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा विधानसभा मे कुल 371871 मतदाता 219 मतदान केन्द्र व 386 मतदान स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमें 179133 पुरुष, 152720 महिला व 18 अन्य मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेगे।;
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri district) के धौरहरा विधान सभा (Dhaurahra Legislative Assembly) 2022 के आम चुनाव के लिये मंच सज चुका है। सारे योद्धा मैदान मे उतर कर अपनी-अपनी ब्यूह रचना कर मैदान फतेह करने लिये जोर आजमाइस जारी है। यहा पर चौथे चरण मे 23 फरवरी को मतदान होगा। प्रशाशन ने भी चुनाव से संम्बन्धित लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है।
धौरहरा विधानसभा में कुल 3,71,871 मतदाता
लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा विधानसभा मे कुल 371871 मतदाता 219 मतदान केन्द्र व 386 मतदान स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। जिसमें 179133 पुरुष, 152720 महिला व 18 अन्य मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेगे। क्षेत्र के 130 मतदान केन्द्र क्रिटिकल श्रेणी मे होंगे। आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक भी क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर टोह ले रहे है।
पार्टियों ने इन्हें चुना उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने यहां पुराने पदाधिकारी व पेशे से शिक्षक विनोद शंकर अवस्थी पर भरोसा जताया है। वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पूर्व मंत्री स्व यशपाल चौधरी के पुत्र इन्जीनियर वरुण चौधरी पर भरोसा जताया है। बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने पूर्व विधायक पं तेजनरायण त्रिवेदी के पुत्र व भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार रहे आनन्द मोहन त्रिवेदी पर भरोसा जताया है। काग्रेस (Congress) ने भी जितेन्द्री पर भरोसा जताकर टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने शुभ्रा अवस्थी पर भरोषा जताते हुये मैदान मे उतारा है। शिव सेना ने क्षेत्र के ही मूलेन्द्र अवस्थी पर भरोषा जताते हुये मैदान मे उतारा है।
10 मार्च को होगा खुलासा
विधानसभा क्षेत्र की नब्ज टटोलने से सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में मुकाबले के आसार दिखाई दे रहे है। ज्यादातर चमक दमक इन्हीं प्रत्याशियों के इर्द गिर्द दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी ने यहा पुराने पदाधिकारी व पेशे से शिक्षक विनोद शंकर अवस्थी पर भरोषा जताया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री स्व यशपाल चौधरी के पुत्र ईन्जीनियर वरुण चौधरी पर भरोषा जताया है अब विधानसभा चुनाव किस करवट जायेगा यह तो 10 मार्च को दिखेगा।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।