Lakhimpur Kheri : जिला चिकित्सालय को मिली ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने किया लोकार्पण
Lakhimpur Kheri : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिले में 10 ऑक्सीजन प्लांट बनने प्रस्तावित थे, जिनमें 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व एक जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गए हैं।
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, आयुक्त, लखनऊ मंडल रंजन कुमार, डीएम अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय दुल व सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर, सीएमएस सीएस सिंह की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इसके उपरांत केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बटन दबाकर ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया। यह ऑक्सीजन प्लांट भारत सरकार की ओर से गैल इंडिया लिमिटेड ने बनाया।
इस मौके पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को जिले में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट की जरूरी जानकारी दी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का शिलापट का अनावरण एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। जिसकी क्षमता 833 लीटर प्रति मिनट है।
केंद्र व प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में लगवाए ऑक्सीजन प्लांट
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि जिले में 10 ऑक्सीजन प्लांट बनने प्रस्तावित थे, जिनमें 06 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व एक जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो गए हैं। वही जल्द ही जिला महिला चिकित्सालय, 200 बेडेड एमसीएच हॉस्पिटल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला मैं शुरू हो जाएंगे।
कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बहुतायत आवश्यकता हुई थी। जिसका संज्ञान लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार ने बड़ी संख्या में ऑक्सीजन प्लांट लगवाए। देश में ऑक्सीजन के उत्पादन में अबतक 12 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। आज जिले भर में लगभग 700 से 800 वेदों पर सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई कर रहे है। आने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह तत्पर है।
इसके बाद उन्होंने ऑक्सीजन सप्लाई युक्त बेड वाला वार्ड भी देखा। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के साथ अरविंद सिंह संजय, अम्बरीश सिंह, दीपक तलवार, आरडी राय, सतीश चौधरी, सुमित जयसवाल, अनुज शुक्ला, सीएमएस सीएस सिंह, एसीएमओ डॉ आरपी दीक्षित, सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
नोडल अधिकारी ने जिला चिकित्सालय के वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण के बाद आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार ने जिला चिकित्सालय में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने मेगा वैक्सीनेशन डे के तहत चल रहे वैक्सीनेशन की तैयारियां देखी। उन्होंने ऑब्जरवेशन रूम में डॉ राधा मिश्रा, गीता, रेणुका, अरविंद कुमार से बातचीत की।
इस दौरान वैक्सीनेशन के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपी दीक्षित ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर मेगा वैक्सीनेशन दे के तहत जिले को 78300 का लक्ष्य निर्धारित है। जिसे शाम तक गठित टीमों द्वारा पूरा कर लिया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए जिला मुख्यालय पर 19 कैंप लगाए गए हैं। इस मेगा वैक्सीनेशन डे के लिए विभिन्न संचार माध्यमों के जरिए प्रचार-प्रसार भी किया गया।