UP Election 2022: लखीमपुर में शरारती तत्वों ने ईवीएम पर डाला फेवीक्विक, सपा के बटन को चिपकाया
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाला, सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए बोला कि सपा के बटन को चिपकाया गया, जिसके कारण भारी हंगामा, ईवीएम बंद, मतदान रुका।
Lakhimpur News: विधान सभा चुनाव का आज चौथा चरण है। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी जिले की भी सभी विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के बीच में लखीमपुर खीरी की सदर सीट एक बूथ से ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की खबर आई है। जिसमें सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में ईवीएम में शरारती तत्वों ने फेवीक्विक डाल दिया।
इस घटना के बारे में सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा का कहना है कि सपा के बटन को चिपकाया गया है। जिसको लेकर हंगामा हुआ और मतदान बाधित रहा। बाद में शिकायत मिलने पर ईवीएम बदलवाकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि शिकायत मिली थी। ईवीएम को बदलवाकर मतदान दोबारा शुरू करा दिया गया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022