UP Election 2022: पालिया और गोला के विधायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सपा में शामिल होने की खबर का किया खंडन

जिसको लेकर पलिया विधानसभा 137 के विधायक रोमी साहनी और गोला विधानसभा 139 के बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर जमकर अफवाह फैलाई जा रही है

Published By :  Divyanshu Rao
Update: 2022-01-13 17:00 GMT

 विधायक रोमी साहनी और अरविंद गिरी की तस्वीर 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सरगर्मियां बढ़ती दिखाई दे रही है, और ऐसे में पार्टियों के द्वारा विधायकों का दूसरी पार्टियों में जाने का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन ऐसे में लखीमपुर खीरी जिले में जिले के 2 विधानसभा के बीजेपी के विधायकों का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में जाने का सिलसिले को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है।

जिसको लेकर पलिया विधानसभा 137 के विधायक रोमी साहनी  (romi sahni mla) और गोला विधानसभा 139 के बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर जमकर अफवाह फैलाई जा रही है जिसका दोनों विधायकों ने गुरुवार को पलिया स्थित स्थानीय विधायक के आवास पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर कर अफवाहों का खंडन किया है।


 विधायक रोमी साहनी और अरविंद गिरी की तस्वीर 

बातचीत के दौरान 137 विधानसभा के विधायक रोमी साहनी ने बताया कई बार हमने इन अफवाहों का खंडन किया है हम इन दो महापुरुषों योगी जी और मोदी जी का दामन छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर चल रही है जय जय कार हो रही है 10 मार्च को पता चल जाएगा किसकी सरकार आ रही है।


भारतीय जनता पार्टी की जिस तरह 2017 में जय जयकार हुई थी जीत हुई थी उसी तरह 2022 में भी जीत होगी तो वही 139 विधानसभा गोला के विधायक अरविंद गिरी ने बताया ने यह अफवाह सब विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही हैं हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं मजबूती से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी जो लोग अफवाह फैला रहे हैं कुछ उनको हम लोगों से बयान लेना चाहिए था वर्जन लेना चाहिए था ।

Tags:    

Similar News