सहेंद्र सिंह रमाला के रोड शो में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, जांच के बाद होगी कार्रवाई

Update:2017-01-30 19:33 IST

बागपत : छपरौली विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला के रोड शो में आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ी है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी को नोटों की माला पहना गई। खूब ढोल ढपड़े भी बजे।

पुलिस ने की वीडियो रिकॉर्डिंग

-चारू चौधरी छपरौली विधानसभा के कई गांवों में रोड शो के जरिए प्रचार करने पहुंची।

-कई जगह उन्हें नोटों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

-इस मामले में पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी करा ली और फोटों भी अपने कब्जे में लिए।

-जांच कर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

 

क्या कहा चारू चौधरी ने?

-इस बारे में जब चारू चौधरी से बात की गई तो उनका कहना है कि वो अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने आई थी।

-उनका कहना है कि छपरौली में आकर उन्हें बड़ा प्यार मिलता है।

-जब उनसे पूछा गया कि पार्टी फंड से पैसा निकालने की लिमिट बढ़ाने के मसले पर जो आरबीआई में प्रस्ताव दाखिल किया था, उस पर उन्होंने कहा कि हमारी लिमिट नहीं बढ़ाई और ये कहा गया कि हमारे लिए सभी पार्टिया बराबर हैं।

-वहीं आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जब बड़ौत की आरओ दीपाली कौशिक का कहना है कि जांच करके कार्रवाई करेंगी।

आगे की स्लाइड्स में देखें रोड शो से संबंधित फोटोज...

Tags:    

Similar News