हापुड़ में समाधान दिवस बना मजाक दिवस, अधिकारी फेसबुक चलाने में रहे बिजी

Update:2018-09-18 17:22 IST

हापुड़: प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां जनता की समस्याओं को गम्भीरता से ले रहें है वहीं हापुड़ के धौलाना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस को अधिकारी मजाक दिवस बना रहें है। धौलाना तहसील में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और अधिकारियों की मौजूदगी में अधिकारी या तो सोने में लगे हुए है या फिर मोबाइलों में व्यस्त है।

[playlist data-type="video" ids="272836"]

समाधान दिवस में कुर्सी पर बैठकर अधिकारी खर्राटे लगाते दिख रहे।अधिकारियों को समाधान दिवस में चंद घंटे काटने भारी पड़ जातें है। उनको जनता की समस्या से कोई लेना देना ही नहीं है।

हापुड़ में समाधान दिवस बना मजाक दिवस, अधिकारी फेसबुक चलाने में रहे बिजी

एक तरफ तो डीएसपी, एसडीएम लोगों की समस्या को सुन रहे थे वहीं दूसरी ओर अधिकारी सोने में और मोबाइल में व्यस्त थे जब इस बारे में अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

 

Tags:    

Similar News