सुनील सिंह-आनंद भदौरिया को पहले पार्टी से निकाला, अब बनाया कैंडिडेट

Update: 2016-02-02 09:31 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के काउंसिल चुनाव के लिए 31 कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। इसमें युवाओं को प्रायोरिटी दी गई है। खास बात यह है कि सुनील सिंह यादव और आनंद भदौरिया को भी टिकट दिया है, जिन्हें हाल ही में पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। सुनील को उन्नाव और आनंद को सीतापुर क्षेत्र से कैंडिडेट बनाया गया है।

-काउंसिल की 36 सीटों पर चुनाव तीन मार्च को होना है।

-मंगलवार को सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कैंडिडेट की लिस्ट जारी की।

-पार्टी ने 14 यादवों और 4 मुस्लिम को टिकट दिया है, जबकि महिला कैंडिडेट सिर्फ एक है।

-चुनाव की अधिसूचना 8 फरवरी को जारी होगी। 15 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

-नामांकन पत्रों की जांच 16 को होगी। 18 फरवरी को नाम वापस लिए जा सकते हैं।

-वोटिंग की गिनती 6 मार्च को होग।

इस तरह हुए थे बाहर-अंदर

-सुनील सिंह यादव और आनंद भदौरिया सीएम अखिलेश यादव की युवा टीम में शामिल हैं।

-इन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था।

-लेकिन सीएम के दबाव के बाद कुछ ही दिनों में सस्पेंशन वापस लेना पड़ा था।

किसे कहां से टिकट

बुलंदशहरनरेंद्र सिंह भाटी
मुरादाबाद-बिजनौरपरवेज अली
बदायूंबनवारी सिंह यादव
पीलीभीत-शाहजहांपुरअमित यादव
हरदोईमिस्वाहुददीन।
खीरीशशांक यादव
प्रतापगढ़अक्षय प्रताप सिंह।
सुल्तानपुरशैलेंद्र प्रताप सिंह
बाराबंकीराजेश यादव उर्फ राजू यादव
बहराइचइमलाख खां
गोंडामहफूज खां
फैजाबादहीरालाल यादव
बस्ती-सिद्धार्थनगरबृजकिशोर सिंह
देवरियारामअवध यादव
आजमगढ़-मऊराकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव
जौनपुरलल्लन प्रसाद यादव
वाराणसीअमीरचंद्र पटेल
इलाहाबादबासुदेव यादव
बांदा-हमीरपुररमेश मिश्रा
झांसी-जालौन-ललितपुररमा निरंजन
कानपुर-फतेहपुरकल्लू यादव
इटावा-फर्रूखाबादपदमराज पम्मी जैन
आगरा-फिरोजाबाददिलीप यादव
एटा-मथुरा-मैनपुरीठाकुर उदयवीर सिंह धाकरे
अलीगढ़ओमवती यादव
मेरठ-गाजियाबादराकेश यादव
मुजफ्फरनगर-सहारनपुरमुकेश चैाधरी।

 

Tags:    

Similar News