Sant Kabir Nagar News: बाढ़ राहत केंद्र का अधूरा काम देख भड़की DM, लगाई कर्मचारियों की क्लास

Sant Kabir Nagar News: संत कबीर नगर के जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और जिले के एसपी ने आज बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया।;

Report :  Amit Pandey
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-06-24 16:48 IST

Sant Kabir Nagar News: जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मूड में है। भारी बारिश के चलते बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है। संत कबीर नगर जिले में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत शिविर केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। संत कबीर नगर के जिलाधिकारी दिव्या मित्तल (District Magistrate Divya Mittal) और जिले के एसपी डॉक्टर कौस्तुभ (SP Dr. Kaustubh) ने आज बाढ़ राहत शिविर (Flood Relief Center) का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मेहदावल तहसील के बखीरा के बीड़ी माधव इंटर कॉलेज में बने बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य अधूरा पाया गया जिसके बाद डीएम दिव्या मित्तल ने कार्यों में लगे कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई डीएम ने 1 हफ्ते के अंदर कर्मचारियों को निर्माण कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

मीडिया से बातचीत में डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि संत कबीर नगर जिला बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरीके से तत्पर है। सभी तहसीलों में बाढ़ राहत शिविर निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लगातार प्रशासनिक अमला नदियों के भाव और अन्य जानकारियां हासिल कर रही हैं। आम जनमानस को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने पाएगी।

Tags:    

Similar News