Sant Kabir Nagar: महिलाओं के हाथ रोटरी की कमान, डॉ. सोनी सिंह अध्यक्ष व वंदना गुप्ता बनी सचिव

Sant Kabir Nagar: रोटरी क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सोनी सिंह एवं सचिव वंदना गुप्ता को पूर्व अध्यक्ष डॉ आलोक सिन्हा एवं सचिव विपिन जयसवाल ने कॉलर पहनाकर उनका पदभार ग्रहण कराया।;

Report :  Amit Pandey
Update:2022-08-19 16:22 IST

 रोटरी क्लब की  डॉ. सोनी सिंह अध्यक्ष व वंदना गुप्ता बनी सचिव

Sant Kabir Nagar: रोटरी क्लब (Rotary Club) द्वारा पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शहर के स्थित होटल सोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के गवर्नर अनिल अग्रवाल (Rotary Club Governor Anil Agarwal) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह (Additional District Magistrate Manoj Kumar Singh),अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (Additional Superintendent of Police Santosh Kumar Singh), मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र (Chief Development Officer Atul Mishra) पहुंचे।

राष्ट्रगान के बाद की कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं सचिव को कॉलर पहनाकर स्वागत किया गया है। इसके बाद सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब के गवर्नर अनिल अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन किया गया। रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को गुलाब देकर उनका माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया।डॉ अलोक सिन्हा ने रोटरी के 14 वर्ष पूरे होने पर अब तक के रोटरी क्लब द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो का वर्णन किया।


रोटरी क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को कराया पदभार ग्रहण

रोटरी क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को पूर्व अध्यक्ष डॉ आलोक सिन्हा एवं सचिव विपिन जयसवाल ने कॉलर पहनाकर उनका पदभार ग्रहण कराया और उन्हें बधाई देते हुए क्लब की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक बच्चे द्वारा शिव तांडव नृत्य की सुंदर झलक भी प्रस्तुत की गई।जिसकी सराहना करते हुए रोटरी क्लब के डीजीआरसी राम कुमार सिंह ने 500 रुपये से बच्चे को पुरस्कृत किया।

रोटरी क्लब को जनपद संतकबीरनगर में आज 14 वर्ष पूरे: गवर्नर

रोटरी क्लब के गवर्नर अनिल अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सचिव को अपने आशीष वचन देते हुए कहा कि रोटरी क्लब को जनपद संतकबीरनगर में आज 14 वर्ष पूरे हो गए हैं लेकिन अब तक के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि जब रोटरी क्लब की कमान जिम्मेदारी किसी महिलाओं के हाथ मे सौंपी जा रही है।क्योंकि आज इस रोटरी क्लब की आर आई प्रेसिडेंट भी एक महिला हैं जिनका नाम रोटेरियन जेनिफेर ई जोन्स हैं। जो एक बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही है। इसलिए हम रोटेरियन ने भी ये फैसला लिया कि इस बार हम क्लब की जिम्मेदारी को महिलाओं के हाथ मे सौंपे, जिससे रोटरी क्लब द्वारा अनके और नए क्षेत्र में कार्य किया जा सके।

रोटेरियन के सहयोग से अपने दायित्व को अव्वल दर्जे में निभाने का कार्य करूंगी: डॉ सोनी सिंह

नवनिर्वाचित रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ सोनी सिंह (Newly elected Rotary Club President Dr. Soni Singh) ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदार सौंपी गई है उसके लिए हम अपने सभी रोटेरियन का धन्यवाद एवं आभार प्रकट करती हूं और मैं पूरा आशा विश्वास करती हूं कि जिस तरह आप सभी का मुझे मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहा था आगे भी मिलता रहेगा और आप आप सभी के सहयोग से अपने दायित्व को अव्वल दर्जे में निभाने का कार्य करूंगी। इसके क्रम में हमने एक रक्तवीर नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसमें हर महीने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसे कही न कही हर महीने करना है और इसमें रक्तदान करने वाले लोगों का एक पूरा डाटा उपलब्ध होगा जिससे कभी किसी को आकस्मिक स्थिति में किसी भी ब्लड ग्रुप की आवश्यकता पड़े तो उन्हें उनके ही जगह पर रक्तदान करने वाले से सम्पर्क बनाया जा सके।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य दिग्विजय नाथ पाण्डेय, विजय राय, अमरेश सिंह, दिनेश सिंह, विवेक छापडिया, विवेक खन्ना, डॉ अशोक चौधरी, उमा शंकर पांडेय, डॉ एन एन श्रीवास्तव, कैलाशपती रुंगटा, महेश रुंगटा, अखिलेंद्र सिंह , सुशील छपड़िया, अनिल कुमार श्रीवास्तव , सौरभ रुंगटा, विकास गुप्ता, प्रीतपाल सिंह, जसबिर सिंह ।इनर व्हील क्लब से अध्यक्ष अनु रुंगटा, सचिव अनुराधा खन्ना, चार्टर अध्यक्ष रितु जैन, मीनू जैन, उषा जैन, अनिता खत्री, परमजीत कौर, विद्यावती सिंह उपस्थित रही।

Tags:    

Similar News