Etawah News: जलती चिता से पुलिस ने लाश को निकाला बाहर, मायके वालों की शिकायत पर की गई कार्रवाई

Etawah News: इटावा में ससुराल वाले एक विवाहिता के शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे तभी अचानक से पुलिस पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने जलती चिता से महिला के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-07 21:43 IST

जलती चिता से पुलिस ने लाश को निकाला बाहर, मायके वालों की शिकायत पर की गई कार्रवाई- (Photo- Social Media)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगवानपुरा गांव में रहने वाली 22 वर्षीय चंचल की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुराल के लोग मंगलवार को चंचल के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए फटाफट गांव से कुछ दूरी पर खेत अंतिम संस्कार के लिए ले गए। वहीं इस पूरे मामले के बारे में चंचल की मां विनीता को गांव के लोगों ने जानकारी दी और बताया कि गुपचुप तरीके से चंचल का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

पुलिस ने शव को चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलते ही विनीता ने जसवंत नगर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक चंचल का काफी शरीर का हिस्सा जल चुका था। वहीं पुलिस ने विवाहिता के शव को चिता से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका की फाइल फोटो- (Photo- Social Media)

6 महीने पहले हुई थी शादी

विवाहिता की हुई मौत के मामले में मृतका की मां विनीता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से 6 महीने पहले मेरी बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते दिलीप के साथ शादी की थी। शादी के बाद से ही दिलीप मेरी बेटी को लगातार परेशान करने लगा और दहेज की मांग करने लगा। दहेज के तौर पर दिलीप एक मोटरसाइकिल और ₹50,000 की मांग कर रहा था।

मैं आपकी रुपए से कोई भी मदद नहीं कर सकती

विनीता ने बताया कि दिलीप मेरी बेटी से मेरी बात तक नहीं करवाते थे। वहीं गुपचुप तरीके से चंचल ने दिलीप के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया था कि वह हमारे साथ मारपीट करते हैं। इस मामले में दिलीप से बातचीत भी हुई थी और उन्हें बताया गया था कि मेरी स्थिति खराब है और मैं आपकी रुपए से कोई भी मदद नहीं कर सकती। हम लोगों ने दिलीप की मांगों को पूरा नहीं किया तो दिलीप ने मेरी बेटी की हत्या कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है अगर कोई दोषी पाए जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News